आज जीत के इरादे से मैदान में उतरेगी टीम इंडिया

तीन दिन खराब मौसम के बाद जब चौथे दिन धूप खिली तो भारतीय टीम ने टी 20 के अंदाज में कई रिकार्ड बनाकर खेल प्रीमियों को जश्न मनाने का मौका दिया। चौथे दिन बांग्लादेश की पहली पारी 233 रन पर समेटने के बाद भारत ने पहली पारी नौ विकेट के नुकसान 285 रन बनाकर घोषित कर दी।

दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने बांग्लादेश की दूसरी पारी में 26 रन पर ही दो विकेट गिरा दिये थे। अब पांचवें व अंतिम दिन भारत जीत के इरादे से मैदान पर उतरकर सीरीज में क्लीन स्वीप करना चाहेगा। विराट कोहली विश्व क्रिकेट में सबसे तेज 27 हजार रनों के आंकड़े तक पहुँचने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बन गए। आलराउंडर रवीन्द्र जडेजा ने टेस्ट में 300वां विकेट लिया। साथ ही 300 टेस्ट विकेट व 300 टेस्ट रन सबसे तेजी से पूरे करने वाले इंगलिश बल्लेबाज इयान बाथम के बाद दूसरे खिलाड़ी भी बन गए। पहली पारी के दूसरे ओवर मे की शुरुवाती दो गेंदों में कप्तान रोहित शर्मा ने लगातार दो छक्के लगाकर भी रिकार्ड बनाया।

भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ टीम इंडिया ने टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 50, 100, 150, 200 और 250 रन बनाए। भारतीय खिलाड़ियों की तेजी का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि कप्तान रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल ने महज तीन ओवर में ही टीम का स्कोर 50 रन पहुंचा दिया। टेस्ट क्रिकेट में इससे पहले यह रिकार्ड इंग्लैंड के नाम था जिसने वेस्टेंडीज़ के खिलाफ 4.2 ओवर में 50 रन बनाए थे। इसके बाद भारतीय टीम ने 10.1 ओवर में रन बनाकर पिछले साल पोर्ट ऑफ स्पेन में वेस्टेंडीज़ के खिलाफ 12.2 ओवर में बनाए अपने ही रिकार्ड को तोड़ दिया। इसी मैच में भारत ने वेस्टेंडीज़ के खिलाफ 21.1 ओवर में 150 रन बनाए थे लेकिन बांग्लादेश के खिलाफ मेजबान ने 18.2 ओवर में यह कारनामा किया। वहीं 200 रन पूरा करने में भारत ने 24.4 ओवर लिए और आस्ट्रेलिया द्वारा पाकिस्तान के खिलाफ 28.1 ओवर में बनाए आठ वर्ष पुराने रिकार्ड को भी ध्वस्त कर दिया। भारत ने पहली पारी में सबसे तेज 250 टेस्ट रन बनाने का भी कीर्तिमान बनाया। भारत ने बांग्लादेश के सामने 30.1 ओवर में 250 रन पूरे कर लिए। इससे पहले 2022 में रावलपिंडी टेस्ट में इंग्लैंड ने पाकिस्तान के  खिलाफ 33.6 ओवर में 250 रन बनाए थे।

Zeen is a next generation WordPress theme. It’s powerful, beautifully designed and comes with everything you need to engage your visitors and increase conversions.