पीएम मोदी को अपनी शादी का न्योता देने मंगेतर के साथ पहुंचे ईशांत शर्मा

इस मौके पर ईशांत की मंगेतर प्रतिमा भी मौजूद थीं। आपको बता दें कि प्रतिमा एक बॉस्केटबॉल प्लेयर हैं। दोनों की सगाई इसी साल 19 जून को हुई थी। ईशांत की होने वाली पत्नी वाराणसी की रहने वाली हैं। जब पीएम मोदी को इस बारे में पता चला तो वो बोले, 'आप मेरे यहां से आती हैं' और साथ ही दोनों को शुभकामनाएं भी दीं।

दोनों की शादी वैसे तो दिल्ली में होगी लेकिन कुछ रस्में वाराणसी में होंगी। ईशांत की होने वाली पत्नी प्रतिमा की चार बहनें हैं इनमें प्रियंका, दिव्या, प्रशांति और आकांक्षा सभी बास्केटबॉल खेलती हैं। प्रतिमा सिंह का छोटा भाई विक्रांत सिंह नेशनल लेवल का फुटबॉलर है।
ईशांत की साली दिव्या ने भी पीएम के साथ फोटो को किया ट्वीट
प्रधानमंत्री को इनवाइट करने के बाद ईशांत रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर से मिलने पहुंचे। ईशांत से पहले उनके पिता विजय कुमार शर्मा और उनके भाई राजीव महाजन भी पीएम से मिलने पहुंचे थे। ईशांत की फैमिली के करीबी राजीव गुप्ता भी उनके साथ थे।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
