टेस्ट मैच में टीम इंडिया ने 4 साल बाद इंग्लैंड को भारत में हराया

विराट कोहली की अगुवाई में टीम इंडिया ने भारत दौरे पर आई इंग्लैंड की टीम को सीरीज के दूसरे टेस्ट में 246 रनों से हराकर 1-0 की बढ़त ले ली है। दूसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड को जीत के लिए 405 रनों का लक्ष्य भारतीय टीम ने दिया था। जवाब में इंग्लैंड की दूसरी पारी मैच के पांचवें दिन 158 रन ही बनाकर ऑलआउट हो गई। इंग्लैंड की तरफ से दूसरी पारी में सबसे ज्यादा कप्तान एलिस्टर कुक ने 54 रन बनाए। दूसरी पारी में जयंत यादव और आर. अश्विन को 3-3 जबकि रविंद्र जडेजा और मोहम्म्द शामी को 2-2 विकेट मिला।
भारतीय टीम ने टेस्ट मैचों में अंतिम बार नवंबर 2012 में अहमदाबाद टेस्ट में इंग्लैंड को हराया था। इस तरह टीम इंडिया को करीब 4 साल बाद अपने देश में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैचों में जीत मिली है। इस जीत के साथ ही भारतीय टीम 5 टेस्ट मैचों की सीरीज में 1-0 से आगे हो गई है।
चौथे दिन का खेल
खेल के चौथे दिन इंग्लैंड ने अपनी दूसरी पारी में दो विकेट के नुकसान पर (87) रन बनाए जो रूट (5) के स्कोर पर नॉटआउट लौटे। कप्तान एलिस्टर कुक चौथे दिन के आखिरी समय में (54) रन पर आउट हुए। इसके अलावा हसीब हमीद (25) रन बनाकर पवेलियन लौटे, भारत की तरफ से आर अश्विन और रवींद्र जडेजा ने एक-एक विकेट लिया।
टीम इंडिया ने दूसरी पारी में बनाए 204 रन
खेल के चौथे दिन टीम इंडिया की दूसरी पारी (204) रनों पर सिमट गई, इसके साथ ही भारत ने इंग्लैंड के सामने जीत के लिए 405 रनों का लक्ष्य रखा है। जयंत यादव (27) रन पर नाबाद लौटे। दूसरी पारी में भारत की तरफ से (81) रनों की पारी कप्तान विराट कोहली ने खेली, पहली पारी में कोहली ने (167) रन बनाए थे। इंग्लैंड की तरफ से स्टुअर्ट ब्रॉड और आदिल राशिद ने चार-चार विकेट लिए, वहीं जेम्स एंडरसन और मोईन अली को एक-एक विकेट मिला। भारत ने अपनी पहली पारी में 455 रन बनाए थे और इंग्लैंड की पारी 255 रनों पर सिमट गई थी।
इंग्लैंड ने पहली पारी में बनाए 255 रन
खेल के तीसरे दिन टी-ब्रेक के लगभग आधे घंटे पहले इंग्लैंड की पहली पारी 255 रन पर खत्म हो गई और टीम इंडिया को पहली पारी के आधार पर 200 रन की बढ़त हासिल हुई। इंग्लैंड की तरफ से बेन स्टोक्स ने सबसे ज्यादा 70 रन बनाए और जॉनी बेयरस्टॉ के साथ 110 रन की साझेदारी की। टीम इंडिया की तरफ से अश्विन ने सबसे ज्यादा पांच विकेट झटके। इसके अलावा मोहम्मद शमी, उमेश यादव, रवींद्र जडेजा और जयंत यादव ने एक-एक विकेट मिला। ये 22 वां मौका था जब अश्विन ने पांच विकेट झटके। इंग्लैंड टीम को पहला झटका टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने दिया। शमी ने इंग्लैंड के कप्तान एलिस्टक कुक को (2) के स्कोर पवेलियन भेजा। जबकि पहला टेस्ट मैच खेल रहे युवा बल्लेबाज हसीब हमीद को जयंत यादव के वाइड थ्रो पर विकेटकीपर ऋद्धिमान साहा ने शानदार तरीके से रनआउट किया।
टीम इंडिया ने पहली पारी में 455 रन बनाए
दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन टीम इंडिया की पहली पारी 455 रनों पर सिमट गई। टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली (167) रन बनाकर आउट हुए हुए, इसके अलावा आर अश्विन (58) और पहला टेस्ट मैच खेल रहे जयंत यादव (35) रन बनाकर पवेलियन लौटे। खेल के दूसरे दिन स्पिन गेंदबाज मोईन अली ने तीन विकेट झटके। इसके अलावा आदिल राशिद को दो और बेन स्टोक्स को एक विकेट मिला। खेल के पहले दिन इंग्लैंड की तरफ से तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने तीन विकेट लिए थे और स्टुअर्ट ब्रॉड को एक विकेट मिला था।
तीसरा दोहरे शतक लगाने से चूके कोहली
कप्तान विराट कोहली अपने तीसरे दोहरे शतक से चूके। उन्होंने पहली पारी में बेहतरीन 167 रन बनाए। अपनी इस शानदार पारी में कोहली ने 18 चौके लगाए, कोहली के आउट होते ही टीम इंडिया का लोअर ऑर्डर बिखर गया। विकेटकीपर बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा ने फिर निराश किया वो सिर्फ तीन रन ही बना सके।
भारत ने टॉस जीता
इस मुकाबले में टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। दोनों ही टीमों के बीच ये सीरीज का ये दूसरा मैच है, राजकोट में खेला गया पहला टेस्ट मैच ड्रॉ रहा था। टीम इंडिया दो बदलावों के साथ मैदान पर उतरी है, गौतम गंभीर की जगह लोकेश राहुल को शामिल किया गया है, जबकि लेग स्पिनर अमित मिश्रा की जगह ऑफ स्पिनर जयंत यादव रखे गए हैं, ये जयंत का टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू मैच था।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
