मुंबई टेस्ट: टीम इंडिया ने इंग्लैंड को पारी से हराकर किया सीरीज पर कब्जा

भारत के स्पिन गेंदबाजों रविचंद्रन अश्विन (6-55) और रवींद्र जडेजा (2-63) ने वानखेड़े स्टेडियम पर चौथे टेस्ट मैच के पांचवें दिन इंग्लैंड को पारी और 36 रनों से हराकर सीरीज में 3-0 की अजेय बढ़त लेते हुए सीरीज पर कब्जा कर लिया। शानदार दोहरा शतक लगाने वाले कप्तान विराट कोहली को मैन ऑफ द मैच का अवार्ड मिला है। सीरीज का पांचवां और अंतिम टेस्ट चेन्नई में खेला जाएगा।
टीम इंडिया ने पहली पारी में 631 रन बनाए, पहली पारी के आधार पर भारतीय टीम के पास 231 रनों की बढ़त हो गई थी। जवाब में खेलने उतरी इंग्लैंड की टीम दूसरी पारी में केवल 195 रन ही बना पाई। भारत की तरफ से दूसरी पारी में आर अश्विन ने 6 और रवींद्र जडेजा ने 2 विकेट अपने नाम किए। अश्विन ने दोनों पारियों में मिलाकर कुल 12 विकेट अपने नाम किए।
चौथे दिन का खेल
इससे पहले चौथे दिन रविवार को स्टम्प्स तक दूसरी पारी में इंग्लैंड के छह बल्लेबाजों को पवेलियन भेज दिया था। उस समय भारत को जीत के लिए अंतिम दिन सिर्फ चार विकेट की जरूरत थी। भारतीय गेंदबाजों के आगे कमजोर नजर आई इंग्लैंड की टीम चौथे दिन के खेल की समाप्ति तक केवल 182 रन ही बना पाई। इंग्लिश टीम को पारी की हार बचाने के लिए अभी भी 49 रनों की जरूरत थी। भारत ने अपनी पहली पारी में 631 रन बनाए थे। उसे पहली पारी के आधार पर 231 रनों की बढ़त मिली थी।
तीसरे दिन का खेल
इससे पहले, भारत ने तीसरे दिन शनिवार को सात विकेट के नुकसान पर 451 रन बनाए थे। रविवार को अपनी पारी आगे बढ़ाते हुए भारत ने पहले सत्र में बिना कोई विकेट गंवाए कप्तान विराट कोहली (235) और जयंत यादव (104) की बेहतरीन साझेदारी के दम पर 597 रन बनाए थे। कोहली ने इस पारी में अपना दोहरा शतक भी पूरा किया।
कोहली ने लगाया साल का तीसरा दोहरा शतक
अपना दोहरा शतक पूरा करने के साथ ही कोहली एक साल में तीन बार दोहरा शतक लगाने वाले पहले भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी बन गए। दूसरे सत्र में जयंत ने अपना शतक पूरा किया, लेकिन 605 रनों के कुल योग पर आदिल राशिद ने उन्हें आउट कर पवेलियन भेजा। कोहली और जयंत के बीच आठवें विकेट के लिए 241 रनों की साझेदारी हुई। जयंत ने 204 गेंदों में 15 चौके लगाए। हरियाणा के प्रतिभाशाली खिलाड़ी जयंत नौवें क्रम पर खेलते हुए भारत के लिए टेस्ट शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं। भारत का नौंवा विकेट 615 के कुल योग पर गिरा। उन्होंने अपनी पारी में 340 गेंदों का सामना कर 25 चौके और एक छक्का लगाया। इसके साथ ही कोहली ने एक और रिकॉर्ड अपने नाम किया है। वह एक साल में तीन दोहरा शतक लगाने वाले पहले भारतीय और विश्व के पांचवें खिलाड़ी बन गए हैं।
भारत की पहली पारी
भारत के लिए पहली पारी में मुरली विजय 136 रन बनाए थे, वहीं चेतेश्वर पुजारा ने 47 रनों का योगदान दिया। कोहली टेस्ट में सर्वोच्च स्कोर करने वाले भारतीय कप्तान बन गए हैं। उनसे पहले यह रिकॉर्ड महेंद्र सिंह धौनी के नाम था। धौनी ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ 22 फरवरी, 2013 में 224 रन बनाए थे। इंग्लैंड के लिए आदिल राशिद ने सबसे अधिक चार विकेट लिए जबकि मोइन अली तथा जोए रूट को दो-दो सफलता हासिल हुई, वहीं को दो और क्रिस वोक्स और जैक बॉल एक-एक विकेट लेने में सफल रहे।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
