T20 World Cup: आईसीसी ने जारी किया शेड्यूल, पढ़िए किससे भिड़ेगा भारत

हाल ही में इंग्लैंड में आयोजित हुए आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप के बाद दूसरे बड़े क्रिकेट टूर्नामेंट का शेड्यूल जारी हो गया है। आईसीसी ने अगले साल आस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 क्रिकेट वर्ल्ड कप का कार्यक्रम जारी कर दिया है। हालांकि अभी आईसीसी के मुताबिक कुछ छोटी टीमों का अभी इसके लिए क्वालीफाई करना बाकी है। इस बार श्रीलंका और बांग्लादेश के लिए क्वालीफाई करना काफी मुश्किल है। दोनों एशियाई टीमों को सुपर-12 में अपनी जगह बनाने के लिए ग्रुप स्टेज के मुकाबलों में जीत हासिल करनी होगी।
यह खबर भी पढ़ें- रोहित बन सकते हैं वनडे और टी-20 के कप्तान, विराट कोहली पर गिरेगी गाज!
आस्ट्रेलिया करेगा मेजबानी
अभी जो टीमें टी-20 क्रिकेट वर्ल्ड कप में अपनी जगह बना चुकी हैं, उसमें भारत, पाकिस्तान, आस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड, आस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान और वेस्टइंडीज की टीमें शामिल हैं। आईसीसी के नियमों के मुताबिक मेजबान देश की क्रिकेट टीम टूर्नामेंट में खेलने के लिए अपने आप ही क्वालीफाई कर जाती है। वहीं अन्य टीमें वर्ल्ड क्रिकेट में अपनी रैंकिंग और क्वालीफाइंग राउंड के मैचों में प्रदर्शन के आधार पर क्वालीफाई करती हैं।
यह खबर भी पढ़ें- गप्टिल के रन आउट होते ही उछले इंडियन क्रिकेट फैंस, कहीं ये मजेदार बातें
यह है पूरा शेड्यूल
पहला राउंड
18 अक्टूबर 2020
श्रीलंका बनाम क्वालीफायर ए 3 (साइमंड्स स्टेडियम)
क्वालीफायर ए 2 बनाम क्वालीफायर ए 4 (साइमंड्स स्टेडियम)
19 अक्टूबर 2020
बांग्लादेश बनाम क्वालीफायर बी 3 (होबर्ट)
क्वालीफायर बी 2 बनाम क्वालीफायर बी 4 (होबर्ट)
20 अक्टूबर 2020
क्वालीफायर ए 3 बनाम क्वालीफायर ए 4 (साइमंड्स स्टेडियम)
श्रीलंका बनाम क्वालीफायर ए 2 (साइमंड्स स्टेडियम)
21 अक्टूबर 2020
क्वालीफायर बी 3 बनाम क्वालीफायर बी 4 (होबर्ट)
बांग्लादेश बनाम क्वालीफायर बी 2 (होबर्ट)
22 अक्टूबर 2020
क्वालीफायर ए 2 बनाम क्वालीफायर ए 3 (साइमंड्स स्टेडियम)
श्रीलंका बनाम क्वालीफायर ए 4 (साइमंड्स स्टेडियम)
23 अक्टूबर 2020
क्वालीफायर बी 2 बनाम क्वालीफायर बी 3 (होबर्ट)
बांग्लादेश बाम क्वालीफायर बी 4 (होबर्ट)
सुपर 12
24 अक्टूबर 2020
ऑस्ट्रेलिया बनाम पाकिस्तान (सिडनी क्रिकेट ग्राउंड)
भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका (पर्थ स्टेडियम)
25 अक्टूबर 2020
न्यूजीलैंड बनाम वेस्टइंडीज (मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड)
क्वालिफायर 1 बनाम क्वालिफायर 2 (बेलेरिव)
26 अक्टूबर 2020
अफगानिस्तान बनाम क्वालिफायर ए 2 (पर्थ स्टेडियम)
इंग्लैंड बनाम क्वालिफायर बी 1 (पर्थ स्टेडियम)
27 अक्टूबर 2020
न्यूजीलैंड बनाम क्वालिफायर बी 2 (बेलेरिव)
28 अक्टूबर 2020
अफगानिस्तान बनाम क्वालिफायर बी 1 (पर्थ स्टेडियम)
ऑस्ट्रेलिया बनाम वेस्टइंडीज (पर्थ स्टेडियम)
29 अक्टूबर 2020
भारत बनाम क्वालिफायर ए 2 (मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड)
पाकिस्तान बनाम क्वालिफायर ए 1 (सिडनी क्रिकेट ग्राउंड)
यह खबर भी पढ़ें- WORLD CUP FINAL: सांस रोक देने वाले मुकाबले में चैम्पियन बना इंग्लैंड
30 अक्टूबर 2020
इंग्लैंड बनाम दक्षिण अफ्रीका (सिडनी क्रिकेट ग्राउंड)
वेस्टइंडीज बनाम क्वालिफायर बी 2 (पर्थ स्टेडियम)
31 अक्टूबर 2020
पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड (गाबा)
ऑस्ट्रेलिया बनाम क्वालिफायर ए 1 (गाबा)
1 नवंबर 2020
भारत बनाम इंग्लैंड (मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड)
दक्षिण अफ्रीका बनाम अफगानिस्तान (एडिलेड)
2 नवंबर 2020
क्वालिफायर ए 2 बनाम क्वालिफायर बी 1 (सिडनी क्रिकेट ग्राउंड)
न्यूजीलैंड बनाम क्वालिफायर ए 1 (गाबा)
3 नवंबर 2020
पाकिस्तान बनाम वेस्टइंडीज (एडिलेड)
ऑस्ट्रेलिया बनाम क्वालिफायर बी 2 (एडिलेड)
4 नवंबर 2020
इंग्लैंड बनाम अफगानिस्तान (गाबा)
5 नवंबर 2020
दक्षिण अफ्रीका बनाम क्वालिफायर ए 2 (एडिलेड)
भारत बनाम क्वालिफायर बी 1 (एडिलेड)
6 नवंबर 2020
पाकिस्तान बनाम क्वालिफायर बी 2 (मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड)
ऑस्ट्रेलिया बनाम न्यूजीलैंड (मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड)
7 नवंबर 2020
वेस्टइंडीज बनाम क्वालिफायर ए 1 (मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड)
इंग्लैंड बनाम क्वालिफायर ए 2 (एडिलेड)
8 नवंबर 2020
दक्षिण अफ्रीका बनाम क्वालिफायर बी 1 (सिडनी क्रिकेट ग्राउंड)
भारत बनाम अफगानिस्तान (सिडनी क्रिकेट ग्राउंड)
T20 वर्ल्ड कप 2020 सेमीफाइनल्स
11 नवंबर 2020 – पहला सेमीफाइनल (सिडनी क्रिकेट ग्राउंड)
12 नवंबर 2020 – दूसरा सेमीफाइनल (एडिलेड)
T20 वर्ल्ड कप 2020 फाइनल
15 नवंबर 2020– फाइनल (मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड)
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
