भारतीय टीम विश्व कप में काफी अच्छी लय में दिखाई दे रही है। अभी तक भारत ने दो मैच खेले हैं और दोनों में ही जीत हासिल की है। पहले मैच में भारत ने आयरलैंड को हराया था तो वहीं दूसरे मैच में पाकिस्तान को मात दी थी। दोनों ही मैचों की प्लेइंग इलेवन में एक खिलाड़ी ऐसा रहा है जिसने अपने खराब प्रदर्शन से टीम और फैंस को निराश किया है। जिसके बाद अब अगले मैच से इस खिलाड़ी का पत्ता कट सकता है जबकि दूसरे धाकड़ खिलाड़ी को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जा सकता है।
शिवम की जगह संजू की हो सकती है एंट्री
आईपीएल 2024 में शिवम दुबे ने चेन्नई सुपर किंग्स के लिए कमाल का प्रदर्शन किया था। जिसके चलते दुबे को टी20 विश्व कप के लिए टीम इंडिया में शामिल किया गया था। जबसे टी20 विश्व कप के लिए शिवम का टीम इंडिया नें सेलेक्शन हुआ था तबसे उनकी फॉर्म ही चली गई है। विश्व कप में खेले गए दोनों ही मैचों में दुबे फ्लॉप साबित हुए।
अभी तक दो मैचों में दुबे के बल्ले से महज 3 रन बनाए हैं। पहले मैच में आयरलैंड के खिलाफ दुबे शून्य पर नाबाद हुए थे। जबकि पाकिस्तान के खिलाफ महज 3 रन बनाकर आउट हुए थे। जिसके बाद से अब उनको बार-बार मौका दिए जाने को लेकर भी काफी सावल उठ रहे हैं।
वहीं अब शिवन दुबे की जगह टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में संजू सैमसन को शामिल करने की मांग उठने लगी है। स्टार स्पोर्ट्स पर बोलते हुए टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर अंबाती रायडू ने कहा कि मुझे अब सही में लगता है कि संजू सैमसन को शिवम दुबे की जगह टीम में खिलाना चाहिए। ऐसा बहुत कम देखा गया है जब अंबाती रायडू किसी सीएसके के खिलाड़ी के बारे में ऐसे बोले लेकिन इस बार रायडू भी दुबे की लगातार खराब फॉर्म को देखते हुए खुद को बोलने से रोक नहीं पाए।