बैडमिंटन में सिंगल्स का खिताब जीतने वाले इस शटलर की उपलब्धि ऐतिहासिक है

लखनऊ में आयोजित सैयद मोदी इंटरनेशनल बैडमिंटन चैम्पियनशिप के महिला वर्ग में भले ही भारतीय स्टार साइना नेहवाल को हार का सामना करना पड़ा हो, लेकिन पुरुष वर्ग में समीर वर्मा ने शानदार जीत हासिक की है। उन्होंने चीन के खिलाड़ी के लु गुआंग्झु को मात देकर सिंगल्स का खिताब अपने नाम किया। समीर वर्मा ने पिछले साल भी ये खिताब हासिल किया था। एक घंटे से ज्यादा चले इस मैच में समीर ने शानदार मूव्स दिए। 16वें नंबर के खिलाड़ी समीर ने चीन के 36वें नंबर के खिलाड़ी लु गुआंग्झु को को शानदार गेम में हाराया।
चीन की दीवार ने दी कड़ी टक्कर
मैच शुरू से ही दिलचस्प बना रहा। पहले सेट में समीर का खेल अच्छा नहीं रहा। धीमे खेल के कारण समीर को पहला सेट 16-21 से गंवाना पड़ा। इसके बाद उन्होंने खेल में तेजी दिखाते हुए दूसरे सेट में 14-11 से बढ़त बनाते हुए 21-19 से मैच को जीत हासिल की। तीसरा सेट निर्णायक रहा, जिसमें दोनों ही खिलाड़ियों ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया। एक समय समीर सेट में 7-3 से आगे थे, जिसके बाद लु ने वापसी करते हुए 7-7 से बराबरी हासिल करते हुए 10-7 से बढ़त बना ली। समीर ने बढ़िया खेल का प्रदर्शन करते हुए 10-10 से बराबरी करते हुए 16-12 की बढ़त बनाई। लु इसके बाद लगातार खेल में पिछड़ते गए। अंत में समीर वर्मा ने 21-14 से मैच अपने नाम कर लिया।
यह भी पढ़ें- साइना की हार ने भी जीत लिया दर्शकों का दिल, चीन की हान बनीं चैंपियन
वहीं महिला सिंगल्स के फाइनल में साइना नेहवाल को चीनी खिलाड़ी हान यू से हार का सामना करना पड़ा। फाइनल मुकाबले में साइना को चीन की खिलाड़ी हान यू ने मात दी। पहला और दूसरा गेम हारने के कारण साइना को फाइनल में शिकस्त का सामना करना पड़ा। चीन की हान यू ने उन्हें 21-18, 21-8 से मात दी। चीनी खिलाड़ी ने मैच में जबरदस्त मूव से साइना को चित कर दिया। दुनिया की 27वीं नंबर की खिलाड़ी हान यू ने अपने साइना को 21-8 से हराया
यह खबर भी पढ़ें- मैरी कॉम की इस उपलब्धि ने फिर बढ़ाया देश का मान, बनाया ये रिकॉर्ड
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
