सूर्य कुमार का बल्ला पंजाब किंग्स पर जमकर बरसा

चोट के कारण शुरुवाती तीन मैचों से बाहर रहे सूर्य कुमार यादव का बल्ला पंजाब किंग्स के घर में जमकर बरसा। टी 20 के इस बल्लेबाज ने गुरुवार को मुल्लांपुर स्टेडियम में जबर्दस्त शाट लगाकर 78 रनों की पारी खेली। सूर्य कुमार ने 34 गेंदों में अर्धशतक बीएएनए लिया। जो इस सत्र का उनका दूसरा और आईपीएल का 17वां अर्धशतक है। सूर्य की बल्लेबाजी से मुंबई ने पंजाब के सामने 192 रन का स्कोर रखा। जवाब में पंजाब की टीम 19.1 ओवर में 183 रन बनाकर आलआउट हो गई थी।

इस सत्र में अपना चौथा मैच खेल रहे सूर्य कुमार ने 174.16 के स्ट्राइक रेट से 7 चौके और 3 छक्कों की मदद से 53 गेंदों पर 78 रन बनाए। सूर्य ने इंजरी के बाद वापसी की। वह दो बार बिना कोई खाता खोले आउट हो चुके थे। सूर्य ने अब तक खेले मैचों में 130 रन बनाए।

Zeen is a next generation WordPress theme. It’s powerful, beautifully designed and comes with everything you need to engage your visitors and increase conversions.