न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे टीम का ऐलान, सुरेश रैना की वापसी

भारत दौरे पर आई न्यूजीलैंड के खिलाफ पांच मैचों की वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो गया। अभी पहले पहले तीन वनडे के लिए चुनी गई टीम में आर. अश्विन को आराम दिया गया है, जबकि सुरेश रैना और अमित मिश्रा की 12 महीने बाद टीम में वापसी हुई है। हालांकि युवराज सिंह एक बार फिर टीम में जगह बनाने में कामयाब नहीं हो पाए हैं।
टीम इस प्रकार है
एमएस धोनी (कप्तान), रोहित शर्मा, अजिंक्य रहाणे, विराट कोहली, मनीष पांडे, सुरेश रैना, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, जयंत यादव, अमित मिश्रा, जसप्रीत बुमराह, धवल कुलकर्णी, उमेश यादव, मंदीप सिंह, केदार जाधव।
तीन खिलाड़ी करेंगे वनडे में डेब्यू
वनडे टीम में तीन खिलाड़ियों को पहली बार मौका मिला है। ये खिलाड़ी हैं... हार्दिक पांड्या, जयंत यादव और मनदीप सिंह। हार्दिक पांड्या को बतौर ऑलराउंडर टीम में जगह मिली है, वे आईपीएल में मुंबई इंडियन्स के लिए खेलते हैं। जबिक जयंत यादव हाल में ही ऑस्ट्रेलिया में खेली गई ट्रायंगुलर सीरीज में इंडिया ए की तरफ से 8 विकेट लेकर लाइम लाइट में आए थे। वहीं तीन टी20 इंटरनेशनल मैच खेल चुके मंदीप सिंह ने ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ लगातार दो हाफ सेन्चुरी लगाकर सलेक्टर्स को इंप्रेस किया।
रैना की 12 महीने बाद हुई वापसी, 4 महीने बाद वनडे खेलेंगे धोनी
वनडे टीम में सुरेश रैना और अमित मिश्रा की 12 महीने बाद वापसी हुई है। उन्होंने आखिरी वनडे अक्टूबर, 2015 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेला था। जबकि इस साल कप्तान एमएस धोनी की ये तीसरी वनडे सीरीज होगी। आखिरी वनडे उन्होंने चार महीने पहले 15 जून को जिम्बाब्वे के खिलाफ खेला था। धोनी के लिए ये साल की आखिरी सीरीज भी होगी। अगले दो महीने टीम इंडिया को इंग्लैंड के खिलाफ होम ग्राउंड पर ही टेस्ट सीरीज खेलनी है।
वनडे का कार्यक्रम
पहला वनडेः16 अक्टूबर, धर्मशाला
दूसरा वनडेः20 अक्टूबर, दिल्ली
तीसरा वनडेः23 अक्टूबर, चंडीगढ़
चौथा वनडेः26 अक्टूबर, रांची
पांचवां वनडेः 29 अक्टूबर, विशाखापटनम
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
मेरी कहानी
अन्य खबरें
Loading next News...
