पूर्व स्पिनर सुनील जोशी बने चीफ सेलेक्टर, द. अफ्रीका के खिलाफ मचाया था कोहराम

बीसीसीआई ने पूर्व स्पिनर सुनील जोशी को राष्ट्रीय चयन समिति का अध्यक्ष नियुक्त किया है। यह फैसला बीसीसीआई की क्रिकेट सलाहकार समिति (सीएसी) ने लिया है। 90 के दशक में टीम इंडिया का हिस्सा रहे सुनील किफायती गेंदबाजों में शामिल थे। इसके साथ पांच सदस्यीय समिति में पूर्व तेज गेंदबाज हरविंदर सिंह को भी चुना गया है।
यह खबर भी पढ़ें- टेस्ट सीरीज हारने के बाद फूटा कोहली का गुस्सा, पत्रकार को सुनाई खरी-खरी
टेस्ट, वनडे और टी-20 का है अनुभव
सुनील जोशी के क्रिकेट के मैदान पर प्रदर्शन की बात करें तो वे वर्ष 1996 से 2001 के बीच भारतीय टीम का हिस्सा रहे। उनहोंने 69 वनडे मैचों में 36.36 की औसत से 69 विकेट झटके हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 6 रन देकर 5 विकेट लेने का है, जो उन्होंने वर्ष 1999 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ यह रिकॉर्ड बनाया था। वहीं टेस्ट मैचों की बात करें तो सुनील ने 15 मैचों की 26 पारियों में 35.85 की औसत से 41 विकेट लिए हैं। उनका इकॉनोमी रेट 2.56 का है। साथ ही सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 142 रन देकर 5 विकेट लेने का है। उन्होंने आईपीएल में भी 4 मैच खेले हैं।
यह खबर भी पढ़ें- गर्दिश में पहुंचे कोहली के सितारे, जानिए पिछली 5 पारियों में क्या रहा उनका स्कोर
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ रचा था कीर्तिमान
उनके चयन के बारे में सीएसी के सदस्य मदन लाल ने कहा कि हमने अपनी तरफ से सर्वश्रेष्ठ उम्मीदवार का चयन किया है। इंटरव्यू के दौरान हमें उनके विचार स्पष्ट लगे साथ ही रवैया भी प्रभावी था। उनके अनुभव से टीम के चयन में काफी मदद मिलेगी। सुनील जोशी को 1999 में दक्षिण अफ्रीका के लिए बेहतरीन खेल के लिए याद किया जाता है। 26 सितंबर 1999 को नैरोबी में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टीम इंडिया का वनडे मैच था, जिसमें मुख्य स्पिनर अनिल कुंबले नहीं खेल सके थे। जिसके बाद सुनील जोशी को स्पिन की जिम्मेदारी मिली थी। इस मैच में उन्होंने 6 रन देकर 5 विकेट लेकर सनसनी फैला दी थी।
सोसाइटी से
टेक्नोलोजी
अन्य खबरें
Loading next News...
