Steve Smith ने रचा इतिहास, 10,000 टेस्ट रन पूरे करने वाले 15वें बल्लेबाज बने

ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज बल्लेबाज Steve Smith ने टेस्ट क्रिकेट में एक और बड़ा मुकाम हासिल कर लिया है। श्रीलंका के खिलाफ गॉल इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के दौरान स्मिथ ने 10,000 टेस्ट रन पूरे कर इतिहास रच दिया। वह यह उपलब्धि हासिल करने वाले दुनिया के 15वें और ऑस्ट्रेलिया के चौथे बल्लेबाज बन गए हैं।

24 दिन का इंतजार और पहली ही गेंद पर इतिहास

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2025 के दौरान भारत के खिलाफ अंतिम टेस्ट में स्मिथ 9,999 रनों पर अटक गए थे। इसके बाद उन्हें इस ऐतिहासिक पल के लिए 24 दिन का इंतजार करना पड़ा। आखिरकार, गॉल टेस्ट में जब वह पहली गेंद खेलने आए, तो उन्होंने श्रीलंकाई गेंदबाज प्रबाथ जयसूर्या की गेंद पर एक रन लेकर 10,000 टेस्ट रन पूरे कर लिए।

सबसे तेज 10,000 टेस्ट रन बनाने वाले बल्लेबाज

स्टीव स्मिथ इस उपलब्धि तक 205 पारियों में पहुंचे और वह ऐसा करने वाले पांचवें सबसे तेज बल्लेबाज बने। इस सूची में ब्रायन लारा, सचिन तेंदुलकर और कुमार संगकारा संयुक्त रूप से पहले स्थान पर हैं।

खिलाड़ीपारीविरुद्धसाल
ब्रायन लारा (WI)195इंग्लैंड2004
सचिन तेंदुलकर (IND)195पाकिस्तान2005
कुमार संगकारा (SL)195ऑस्ट्रेलिया2012
रिकी पोंटिंग (AUS)196वेस्टइंडीज2008
स्टीव स्मिथ (AUS)205श्रीलंका2025
राहुल द्रविड़ (IND)206साउथ अफ्रीका2008

10,000 टेस्ट रन बनाने वाले दिग्गज बल्लेबाज

स्मिथ से पहले सिर्फ 14 बल्लेबाज टेस्ट क्रिकेट में यह कारनामा कर चुके हैं। भारत से अब तक सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़ और सुनील गावस्कर इस सूची में शामिल हैं।

खिलाड़ीदेशकुल टेस्ट रन
सचिन तेंदुलकरभारत15,921
रिकी पोंटिंगऑस्ट्रेलिया13,378
जैक कैलिससाउथ अफ्रीका13,289
राहुल द्रविड़भारत13,288
जो रूटइंग्लैंड12,972*
एलेस्टेयर कुकइंग्लैंड12,472
कुमार संगकाराश्रीलंका12,400
ब्रायन लारावेस्टइंडीज11,953
शिवनारायण चंद्रपॉलवेस्टइंडीज11,867
महेला जयवर्धनेश्रीलंका11,814
एलन बॉर्डरऑस्ट्रेलिया11,174
स्टीव वॉऑस्ट्रेलिया10,927
सुनील गावस्करभारत10,122
यूनुस खानपाकिस्तान10,099
स्टीव स्मिथऑस्ट्रेलिया10,000*

(*नोट: जो रूट अभी भी सक्रिय खिलाड़ी हैं और उनका रन काउंट बढ़ सकता है।)

स्मिथ का टेस्ट करियर शानदार

2010 में टेस्ट डेब्यू करने वाले Steve Smith ने धीरे-धीरे खुद को दुनिया के बेहतरीन टेस्ट बल्लेबाजों में शामिल कर लिया। 2014-15 एशेज से लेकर अब तक वह ऑस्ट्रेलिया की टेस्ट टीम की रीढ़ बने हुए हैं।

उनकी बल्लेबाजी शैली, क्लासिक तकनीक और संयम उन्हें आधुनिक क्रिकेट के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में शामिल करता है। 10,000 रन पूरे करने के बाद अब स्मिथ का अगला लक्ष्य रिकी पोंटिंग के 13,378 रन का रिकॉर्ड तोड़ना होगा।

Steve Smith ने अपने करियर में कई ऐतिहासिक पारियां खेली हैं, और अब 10,000 टेस्ट रन बनाकर वह दिग्गजों की इस विशेष सूची में शामिल हो गए हैं। आने वाले वर्षों में यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या वह ऑस्ट्रेलिया के सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन सकते हैं।

Zeen is a next generation WordPress theme. It’s powerful, beautifully designed and comes with everything you need to engage your visitors and increase conversions.