टेस्ट मैच जीतने के लिए 15 सत्रों में से केवल साढे पांच सत्र। आमतौर पर ये संभव नहीं दिखता है, लेकिन कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में मंगलवार को वास्तव में ऐसा हुआ। रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम ने केवल ढाई दिन के खेल में बांग्लादेश को दूसरे टेस्ट में 7 विकेट से पराजित कर उनका मानमर्दन कर डाला। इसके साथ ही भारत ने दो टेस्ट मैच की सीरीज 2-0 से जीतकर घर पर लगातार 18वीं सीरीज जीतकर अपना दबदबा कायम रखा।
चेन्नई में पहला टेस्ट मैच 280 रन जीतने के बाद कानपुर टेस्ट में पहले दिन केवल 35 ओवर का खेल हुआ। दूसरा और तीसरा दिन वर्षा के कारण खेल नहीं हुआ और सभी को लगा ये टेस्ट ड्रा होगा। लेकिन चौथे दिन जब धूप निकली तो पहले भारतीय गेंदबाजों ने बांग्लादेश की पारी 233 रन पर समेटी और उसके बल्लेबाजों ने सबसे तेज 50,100,150 और 200 रन बनाकर 285 रन पर पारी घोषित की और दिन का खेल समाप्त होने तक बांग्लादेश की दूसरी पारी में 2 विकेट गिरा दिया। मंगलवार को लंच से पहले जसप्रीत बुमरा 3/17, रवि चन्द्र अश्विन 3/50 और रवीद्र जडेजा 3/34 की तिकड़ी मेहमानों की दूसरी पारी 146 रन पर समेत दी। इसके बाद यंग जयसवाल 51 के ताबड़तोड़ अर्धशतक से भारत ने केवल 17.2 ओवर में जीत हासिल की।
ग्रीन पार्क टेस्ट का रोमांच देखने के लिए सुबह से ही स्टेडियम में दर्शक पहुँचने लगे थे। खचाखच भरे स्टेडियम में विराट, रोहित, बूमरा, जडेजा का शोर गूंजता रहा। दर्शकों ने सुपर फैन के साथ जम कर सेल्फी ली। स्टेडियम की हर गैल्ररी में ढ़ोल के साथ दर्शक उत्साह से झूमते दिखे। मैच का आनंद लेने के लिए महिलाएं, बुजुर्ग, बच्चे और युवक, युवतियां बड़ी संख्या में ग्रीन पार्क पहुँचें। गैलरी में लहराता हुआ ध्वज और उत्साह मैदान में खेल रहे क्रिकेटरों का उत्साह बढ़ाता रहा।
मंगलवार का दिन का पहला विकेट अश्विन ने बांगलादेश के संकटमोचन बल्लेबाज मोमिन उल हक़ को 2 रन पर स्लिप पर राहुल के हाथों कैच करा लिया। अश्विन और जडेजा की फिरकी के बाद बूमरा की रफ्तार ने मौजूद दर्शकों को जश्न मनाने का मौका दिया। वहीं, बल्लेबाजी करने उतरे भारतीय क्रिकेटों का उत्साह भी दर्शकों ने बढ़ाया। वर्षा में शुरुवाती तीन दिन का खेल धुल जाने के बाद अंतिम दो दिन मैदान में हुए 20-20 अंदाज के खेल मे दर्शकों का पिसा वसूल करा दिया।