IPL 2024 के प्लेऑफ की 3 टीमों के नाम तय हो चुके हैं. वहीं चौथी टीम का फैसला धोनी और विराट की टक्कर से होना है। मतलब, RCB और CSK का मुकाबला प्लेऑफ की चौथी टीम के लिए निर्णायक रहने वाला है। मुकाबला बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम पर है, जो कि RCB का होम ग्राउंड है। लेकिन, विराट के लिए टेंशन देने वाली बात ये है कि उनके होम ग्राउंड पर कैसे अपना बनाना है, एमएस धोनी को खूब आता है। सीधे शब्दों में कहें तो RCB और चिन्नास्वामी मैदान को देखकर धोनी के खेलने का अंदाज बदल जाता है. वो पहले से ज्यादा आक्रामक और खतरनाक दिखने लगते हैं।
बेंगलुरु में होने वाली टक्कर में CSK जीती तो प्लेऑफ का टिकट पा लेगी। वहीं अगर हारी और उस हार का अंतर मामूली रहा तो भी उसे प्लेऑफ का टिकट मिलता दिख सकता है। दूसरी ओर, RCB के लिए थोड़े टर्म्स एंड कंडीशंस हैं। उन्हें कुछ मार्जिन का ख्याल रखना है. हालांकि, ये ऐसे भी मार्जिन नहीं, जिसे हासिल ना किया जा सके। मतलब, प्लेऑफ का टिकट पाने के चांसेज दोनों टीमों के लिए लगभग बराबर हैं।
RCB और चिन्नास्वामी हैं धोनी के पसंदीदा
अब मुकाबला तो बराबरी का है. लेकिन, इसे जो CSK के फेवर में जरा सा मोड़ता दिख रहा है, वो है धोनी का खेल. CSK के पूर्व कप्तान का प्रदर्शन RCB और चिन्नास्वामी स्टेडियम को देखते ही और भी ज्यादा निखर जाता है. इसका पता धोनी के उस आंकड़े से चलता है, जो ये बताता है कि उन्होंने RCB के खिलाफ एम. चिन्नास्वामी पर अब तक खेले मुकाबलों में 82.6 की औसत से 413 रन बनाए हैं।