
कोलकाता: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली की कार का पश्चिम बंगाल के हुगली जिले में गुरुवार को एक्सीडेंट हो गया। वह एक कार्यक्रम के लिए बर्दवान जा रहे थे, जब उनके काफिले में शामिल दो गाड़ियां आपस में टकरा गईं।

पुलिस के अनुसार, एक लॉरी के अचानक आगे आने पर गांगुली की कार के ड्राइवर को तेज ब्रेक लगाना पड़ा, जिससे पीछे चल रही गाड़ियां आपस में भिड़ गईं। एक गाड़ी ने उस कार को भी टक्कर मारी, जिसमें गांगुली सफर कर रहे थे। हालांकि, इस घटना में किसी को चोट नहीं आई और गांगुली ने बिना किसी रुकावट के अपने कार्यक्रम में हिस्सा लिया।
गांगुली का बयान
घटना के बाद गांगुली ने मीडिया से बातचीत में कहा, “मैं पूरी तरह सुरक्षित हूं और कार्यक्रम भी अच्छी तरह संपन्न हुआ।”
आ रही है सौरव गांगुली की बायोपिक
इस बीच, सौरव गांगुली ने अपनी आगामी बायोपिक को लेकर भी खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि इस फिल्म में उनका किरदार राजकुमार राव निभाएंगे। गांगुली ने कहा, “मुझे बताया गया है कि राजकुमार राव मेरी भूमिका निभाएंगे, लेकिन शेड्यूलिंग के कारण फिल्म को पूरा होने में एक साल से ज्यादा का समय लग सकता है।”
राजकुमार राव के आगामी प्रोजेक्ट्स
राजकुमार राव जल्द ही फिल्म ‘भूल चुक माफ’ में वामीका गब्बी के साथ नजर आएंगे। यह फिल्म करण शर्मा के निर्देशन में बनी है और इसे मैडॉक फिल्म्स और अमेज़न एमजीएम स्टूडियो ने प्रोड्यूस किया है। इसके अलावा, वह ‘मालिक’ में भी नजर आएंगे, जो 20 जून 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।