6 साल के इस कश्मीरी लड़के ने कराटे में भारत के लिए जीता गोल्ड मेडल

कश्मीर इन दिनों भले ही शांत हो! लेकिन वहां की उथपुथल और आतंकी घटनाओं का खौफ किसी से छिपा नहीं है। इन सभी नकारात्मक खबरों के बीच अब वहां से पॉजिटिव खबरें भी आने लगी हैं। पिछले दिनों बांदीपुरा की ही 8 साल की तजामुल इस्लाम ने इसी माह विश्व स्तर पर किकबॉक्सिंग गोल्ड जीता था। अब हाशिम मंसूर ने कराटे में गोल्ड जी भारत को मुस्कुराने का मौका दिया है।
ऐसे की हाशिम ने तैयारी
जब कश्मीर हिंसा की आग में जल रहा था, उस वक्त 6 साल का हाशिम मंसूर बांदीपुरा के एक गांव में कराटे की प्रैक्टिस कर रहा था। विपरीत परिस्थियों में कर्फ्यू के दौरान की गई उसकी तैयारी अब रंग लाई है। हासिम मंसूर ने मंगलवार को आईकेयू एशियाई कराटे चैंपियनशिप के अंडर-7 वर्ग का गोल्ड मेडल जीता है। यह स्पर्धा तालकटोरा स्टेडियम में आयोजित की गई थी।हाशिम ने फाइनल में श्रीलंका के प्रतिभागी को हराकर यह मेडल सब-जूनियर कैटेगरी (25 किलोग्राम से नीचे) भारवर्ग में जीता।
चोरी-छिपे हाशिम लेते थे ट्रेनिंग
हासिम के कोच फैजल बताते हैं कि वो आमतौर पर बांदीपुरा स्थिति अलीज अकादमी में प्रशिक्षण देते हैं, लेकिन जब उत्तर कश्मीर के इस इलाके में जब अशांति फैली, तो हाशिम तथा अन्य बच्चों को ट्रेनिंग कराना असंभव हो गया। इसके बाद वह हाशिम को कुलहामा नाम के ऐसे इलाके में ले गए, जहां किसी को भी ट्रेनिंग के बारे में कानो-कान खबर नहीं थी।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
