![](https://www.indiawave.in/wp-content/uploads/2024/12/vijay-hazare-trophy-1024x1024.avif)
घरेलू क्रिकेट के लिमिटेड ओवर्स टूर्नामेंट विजय हजारे ट्रॉफी का रोमांच शुरू हो चुका है। पहले दिन की भिड़ंत में मुंबई के कप्तान Shreyas Iyer ने अपनी तूफानी बैटिंग से धूम मचाकर रख दी। Iyer ने Karnataka के खिलाफ दमदार बैटिंग करते हुए सिर्फ 50 गेंद में अपना शतक पूरा किया है। Iyer मुंबई के लिए 114 रनों की पारी खेलकर नाबाद रहे। इस पारी में उन्होंने 55 गेंद का सामना करते हुए 10 चौके और 5 छक्के भी लगाए।
Shreyas Iyer की दमदार बल्लेबाजी के कारण ही मुंबई ने Karnataka के खिलाफ निर्धारित 50 ओवर के खेल में 4 विकेट के नुकसान पर 382 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया था। Shreyas Iyer इस पूरे घरेलू सीजन में लगातार दमदार खेल का प्रदर्शन कर रहे हैं। ऐसे में उम्मीद है कि जल्द ही अब Team India में Iyer की वापसी होने वाली है।
![](https://www.indiawave.in/wp-content/uploads/2024/12/image-101-png.avif)
Karnataka के खिलाफ सिर्फ Shreyas Iyer का बल्ला ही नहीं, मुंबई के लिए Ayush Mhatre, Hardik Tamore और Shivam Dube ने भी खूब धूम मचाई। टीम के लिए Ayush Mhatre ने 82 गेंद में 6 चौके और 2 छक्के की मदद से 72 रनों की पारी खेली। इसके बाद Hardik ने भी अपना हाथ खोला और उन्होंने मुंबई के लिए 94 गेंद में 84 रन कूट दिए। इसके अलावा Shivam Dube 36 गेंद में 63 रन बनाकर नाबाद रहे। Shivam Dube ने अपनी पारी में 5 छक्के और 5 चौके भी लगाए।
वहीं गेंदबाजी की बात की जाए तो Karnataka के लिए सभी महंगे रहे। इसमें Vidyadhar Patil को सबसे ज्यादा मार पड़ी। Patil ने अपने 10 ओवर के स्पेल में 103 रन लुटा दिए, जिसमें सिर्फ एक विकेट मिला। इसके अलावा Praveen Dubey ने 10 ओवर में 89 रन दिए। वहीं Shreyas Gopal ने भी 65 रन खर्च कर दिए।