13 साल की है यह शूटर, उपलब्धि पढ़कर सभी को होगा गर्व
शूटिंग चैम्पियनशिप में भारत के लिए खुशखबरी है। तेलंगाना की 13 साल की ईशा सिंह ने गुरुवार को नेशनल शूटिंग चैम्पियनशिप में गोल्ड जीतकर देश का मान बढ़ाया है। ईशा ने कई बड़े शूटरों को पीछे छोड़ते हुए यह खिताब हासिल किया है। इस 13 साल की शूटर ने 10 मीटर एयर पिस्टल राउंड में 241.0 अंक हासिल कर गोल्ड मेडल को अपने नाम किया। इतना ही नहीं ईशा सिंह ने महिला, यूथ व जूनियर तीनों वर्गों में स्वर्ण पदक जीतकर इतिहास कायम किया है। इस शूटर ने मनि भारक व हीना सिद्धू जैसे खिलाड़ियों को पीछे छोड़ दिया है।
जीत हासिल करने वालीं ईशा ने कहा कि उसने कभी सोचा भी नहीं था कि वह इतने बड़े आयोजन में शूटिंग करेंगी। मैं हमेशा अपने काम पर ध्यान देती हूं, मैंने अपने ऊपर फाइनल के दबाव को हावी नहीं होने दिया।
यह खबर भी पढ़ें- Hockey World Cup: भारत का शानदार आगाज, दक्षिण अफ्रीका को 12 साल बाद हराया
दूसरे खिलाड़ियों की बात करें तो मनु भाकर ने 238.9 अंक हासिल कर सिल्वर मेडल अपने नाम किया। मनु ने कॉमनवेल्थ खेल और यूथ ओलंपिक में गोल्ड हासिल किया है। वहीं ओएनजीसी की ओर से खेलने वालीं श्वेता सिंह ने 217.0 अंक हासिल करते हुए कांस्य पदक अपने नाम किया।
सोसाइटी से
टेक्नोलोजी
अन्य खबरें
Loading next News...
