शेन वाटसन ने वह कर दिखाया जो नहीं कर सके विराट व गेल

शेन वाटसन एक बार फिर से आईपीएल में छा गए हैं। शुक्रवार को शेन वाटसन ने चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से ओपनिंग करते हुए राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ पुणे में शानदार शतक जड़ा। इस शतक की वजह से ना सिर्फ चेन्नई ने रॉयल्स को पटखनी दी बल्कि वाटसन ने भी कई रिकॉर्ड बना डाले।
शेन वाटसन ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 106 रन की पारी खेली, जो कि आईपीएल में उनका सर्वोच्च निजी स्कोर है। इससे पहले उन्होंने राजस्थान रॉयल्स के लिए केकेआर के खिलाफ मुंबई में 16 मई 2015 को 104 रन की नाबाद पारी खेली थी। यही नहीं उन्होंने एक रिकॉर्ड यह भी बनाया कि वे टीम के साथ खेलते हुए और खिलाफ में रहते हुए भी शतक बनाया है।
वाटसन ने इस सीजन में बनाया सबसे तेज शतक
एक दिन पहले ही किंग्स एलवेन पंजाब की तरफ से खेल रहे क्रिस गेल ने शतक बनाकर इस सीजन में शतक की शुरूआत की थी। उन्होंने 63 गेदों पर 104 रनों की पारी खेली। उसके दूसरे ही दिन शेन वाटसन ने भी उनसे तेज शतक जड़ दिया। उन्होंने अपनी 106 रन की पारी के दौरान 57 बॉल का सामना करते हुए नौ चौके और छह छक्के लगाए। जबकि वह 2008 से लेकर अब तक आईपीएल में 106 मैच खेलते हुए 2797 रन तीन शतक की मदद से बना चुके हैं। वहीं उन्होंने 27.46 के औसत से 92 विकेट भी लिए हैं।
और बने एलीट क्लब का हिस्सा
राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ शानदार पारी खेलते हुए शतक जड़ने वाले शेन वॉटसन इस शतक के साथ आईपीएल के एलीट क्लब का हिस्सा बन गए हैं। आईपीएल में एबी डिविलियर्स, डेविड वॉर्नर और शेन वाटसन के नाम तीन-तीन शतक दर्ज हैं। जबकि क्रिस गेल छह शतक के साथ टॉप पर तो विराट कोहली चार शतक के साथ दूसरे नंबर पर हैं। शेन वाटसन आईपीएल में ऐसे इकलौते बल्लेबाज हैं जिन्होंने एक टीम साथ और खिलाफ शतक ठोका है। उन्होंने 2013 में राजस्थान रॉयल्स के लिए चेन्नई के खिलाफ शतक ठोका था।जबकि इस बार वाटसन ने रॉयल्स के खिलाफ चेन्नई के लिए शतक बनाया है। बता दें कि 2008 में राजस्थान रॉयल्स को पहला आईपीएल जिताने में सबसे बडे़ योगदान वॉटसन का ही थी और वो मैन ऑफ द टूर्नामेंट भी चुने गए थे। वॉटसन 2014 तक राजस्थान का हिस्सा रहे, उन्हें टीम ने बार-बार रीटेन किया। इसके बाद 2016 में वो बैंगलोर टीम में गए और इस बार ऑक्शन में चेन्नई ने वॉटसन पर दांव खेला।
आईपीएल में लगा 49वां शतक
आईपीएल में एक के बाद एक इतिहास बनते जा रहे हैं। चेन्नई के अनुभवी ऑलराउंडर शेन वॉटसन का ये शतक आईपीएल का 49वां शतक है। अब तक आरसीबी के लिए 12, पंजाब के लिए 10, दिल्ली डेयरडेविल्स के लिए सात, चेन्नई सुपर किंग्स के लिए छह, मुंबई और राजस्थान के लिए 4-4, डेक्कन चार्जर्स और राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स के लिए दो-दो तथा केकेआर और सनराइजर्स हैदराबाद के लिए एक-एक शतक बना है। आईपीएल में अब तक लगे 49 शतकों में से 32 विदेशी और 17 भारतीय खिलाड़ियों ने लगाए हैं। हैरानी की बात ये है कि 24 शतक 30 साल से कम उम्र के खिलाड़ियों ने लगाए हैं। जबकि 25 शतक 30 पार की उम्र के बल्लेबाजों ने ठोके हैं।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
