टीम इंडिया को शेन वार्न ने दी यह सलाह, जानिए गावस्कर ने क्या कहा

आस्ट्रेलिया की टीम का भारत दौरा शुरू होने में केवल एक हफ्ते का समय बचा है। दौरे की शुरुआत 02 मैचों की टी-20 सीरीज के साथ होगी। पहला मैच 24 फरवरी को होगा। इस सीरीज के बाद 05 मैचों की वनडे सीरीज होनी है। टीम इंडिया व आस्ट्रेलिया दोनों ही टीमों के लिए यह सीरीज महत्वपूर्ण होगी। इसे वर्ल्ड कप की तैयारियों के तौर पर देखा जा रहा है।
इस दौरे को लेकर आस्ट्रेलिया के पूर्व स्पिनर शेन वार्न ने अपनी राय जाहिर की है। उन्होंने कहा है कि इस दौरे पर टीम इंडिया के बल्लेबाज ऋषभ पंत को रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग करनी चाहिए। वॉर्न की इस सलाह का पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने भी समर्थन किया है।
यह खबर भी पढ़ें- शहीदों के बच्चों के लिए सहवाग ने की यह घोषणा, हर तरफ हो रही तारीफ
वॉर्न ने की ऋषभ की तारीफ
आस्ट्रेलिया के इस धुरंधर स्पिनर ने इससे पहले पंत की तारीफ करते हुए कहा था कि ऋषभ पंत में विपक्षी से पूरा मैच छीन लेने की ताकत है। वह शीर्ष क्रम पर बल्लेबाजी करें तो टीम के लिए अच्छा होगा। वॉर्न ने सबसे पहले ऋषभ पंत को ओपन करने का विचार दिया था। उन्होंने कहा था कि रोहित शर्मा के साथ पंत का ओपनिंग करना अच्छा रहेगा। वॉर्न ने कहा था, पंत को लेकर बहुत बातें हो रही हैं। मुझे लगता है कि धौनी और पंत दोनों टीम में खेल सकते हैं। पंत एक शानदार बल्लेबाज हैं वह सिर्फ बल्लेबाज के रूप में भी खेल सकते हैं।
यह खबर भी पढ़ें- हनुमा विहारी ने रचा इतिहास, ऐसा करने वाले बने पहले बल्लेबाज
गावस्कर ने जताया समर्थन
शेन वार्न की इस नसीहत का भारत के पूर्व कप्तान रहे सलामी बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने समर्थन किया है। उन्होंने इस बारे में कहा है कि पंत बल्लेबाजी क्रम में कहीं भी बल्लेबाजी कर सकते हैं, यदि वह शीर्ष क्रम में अच्छा खेल सकते है तो कहीं भी अच्छा खेल सकते हैं। उन्होंने कहा कि यदि पंत रोहित के साथ ओपनिंग करते हैं तो भारत के पास एक अतिरिक्त विकल्प हो जाएगा। अगर वह ओपनर के तौर पर अच्छा खेलेंगे तो निचले क्रम पर भी अच्छी बल्लेबाजी कर सकते हैं।
इस सेक्शन की और खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
सोसाइटी से
टेक्नोलोजी
अन्य खबरें
Loading next News...
