ISSF वर्ल्ड कप : उत्तर प्रदेश के शहज़ार रिज़वी ने साधा स्वर्ण पर निशाना

भारतीय निशानेबाज शहजर रिजवी ने रविवार को आईएसएसएफ विश्व कप में विश्व रिकॉर्ड बनाने के साथ ही स्वर्ण पदक अपने नाम कर लिया। मेरठ निवासी रिजवी का यह पहला आईएसएसएफ विश्व कप है।
मेक्सिको के गुवादालाजारा में चल रही इस प्रतियोगिता की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा के फाइनल में रिजवी ने मौजूदा ओलिंपिक चैम्पियन जर्मनी के क्रिस्टियन रेट्ज को पछाड़कर पहला स्थान हासिल किया। जीतू ने इसी स्पर्धा में 219 अंक के स्कोर से कांस्य पदक हासिल किया। महिलाओं में मेहुली घोष ने भी 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा में कांस्य पदक हासिल किया। उन्होंने 228.4 अंक बटोरे। यह जूनियर स्तर पर वर्ल्ड रेकॉर्ड भी है।
शीर्ष पिस्टल निशानेबाज जीतू ने इसी स्पर्धा में 219 अंक के स्कोर से कांस्य पदक हासिल किया। भारत के तीन निशानेबाजों ने सत्र के पहले विश्व कप की इस स्पर्धा के फाइनल्स में जगह बनाई थी। ओम प्रकाश मिथारवल 198.4 अंक से चौथे स्थान पर रहे।
मेहुली ने पदक तालिका में इजाफा किया, जिन्होंने महिला 10 मी एयर राइफल स्पर्धा में विश्व जूनियर रिकॉर्ड 228.4 अंक के स्कोर से कांस्य पदक हासिल किया। इसी महिला स्पर्धा में तीन भारतीय निशानेबाज फाइनल तक पहुंची थी। अंजुम मुदगिल 208.6 अंक से चौथे जबकि अपूर्वी चंदेला 144.1 अंक से सातवें स्थान पर रहीं।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
