ओलपिंक पदक विजेता साइना नेहवाल ने कॉमनवेल्थ गेम्स में रच दिया इतिहास

ओलपिंक खेल की कांस्य पदक विजेता व स्टार महिला बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल ने टेनिस टीम के साथ मिलकर सोमवार को कॉमनवेल्थ गेम्स में इतिहास रच दिया। भारत ने बैडमिंटन मिक्स्ड टीम इवेंट में मलयेशिया को 3-1 से हराते हुए 21वें कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड मेडल जीत इतिहास रच दिया है।
कॉमनवेल्थ के बैडमिंटन मिक्स्ड टीम इवेंट में यह भारत का पहला गोल्ड मेडल है। साइना की बदौलत भारतीय बैडमिंटन मिक्स्ड की टीम मलेशिया को 3-1 से हराने में कामयाब रही। साइना ने चौथे सिंग्ल्स मुकाबले में मलेशिया की सोनिया चियाह को 21-11,19-21 और 21-9 से हराया और इसी के साथ भारतीय बैडमिंटन मिक्स्ड टीम गोल्ड मेडल जीतने में सफल रही।
पहला मैच: सात्विक रंकीरेड्डी और अश्विनी पोनप्पा ने जीता
भारत की ओर से सात्विक रंकीरेड्डी और अश्विनी पोनप्पा की मिश्रित युगल जोड़ी सबसे पहले उतरी। इस जोड़ी ने मलयेशिया के पेंग सुन चेन और ल्यू यिंग गोह को 2-1 से हराकर भारत को 1-0 की बढ़त दिलाई। मैच का स्कोर 21-14, 15-21 और 21-15 से भारत के पक्ष में रहा। तीसरे गेम में पिछड़ने के बाद भारत ने वापसी करते हुए 21-15 से जीता।
दूसरा मैच: किदांबी के आगे बेबस ली चोंग वेई
पहले मैच में मिला हौसला श्रीकांत किदांबी के काम आया। पुरुष एकल वर्ग में भारत के स्टार शटलर श्रीकांत किदांबी के सामने थे पूर्व नंबर वन खिलाड़ी ली चोंग वेई। यह मुकाबला उम्मीद से एकदम उलट रहा। भारतीय खिलाड़ी ने मलयेशियाई स्टार को चौंकाते हुए एकतरफा 2-0 से जीत दर्ज की। उन्होंने वेई को 21-17 और 21-14 से हराया। इस तरह लगातार दो मुकाबले भारत के पक्ष में रहे और मलयेशिया के खिलाफ बढ़त 2-0 की हो गई थी।
तीसरा मैच: मिली थी निराशा
तीसरा मुकाबला पुरुष युगल का रहा। इस मुबाकले में भारत का निराशा मिली थी। इस मुकाबले में सात्विक रंकीरेड्डी और चिराग को मलयेशिया के गोह वी शेम और वी किओंग तान से हार का सामना करना पड़ा। मलयेशियाई जोड़ी ने भारतीय जोड़ी को एकतरफा 21-15 और 22-20 से हरा दिया। मैच के दूसरे गेम में भारतीय जोड़ी ने काफी संघर्ष किया, लेकिन जीत नहीं सकी।
चौथा मैच: साइना नेहवाल ने कमाल कर दिया
अपने अनुभव से चौथे और निर्णायक मुकाबले में भारतीय स्टार शटलर साइना नेहवाल ने हरा दिया। उनका मुकाबला मलयेशिया की 24 वर्षीय सोनिया चेह से हुआ। साइना को पहले गेम में वर्ल्ड नंबर-29 खिलाड़ी को हराने में ज्यादा मेहनत नहीं करनी पड़ी, लेकिन दूसरा गेम कड़े मुकाबले में चेह ने जीत लिया। हालांकि, साइना ने तीसरे गेम में जोरदार वापसी की और 21-9 से जीत दर्ज की।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
