आज के दिन ही सचिन ने लगाया था अपना 100वां शतक

मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने आज के ही दिन 100वां अंतरराष्ट्रीय शतक बनाया था। बांग्लादेश के खिलाफ शेर-ए-बांग्ला स्टेडियम, मीरपुर में सचिन ने ये शतक लगाया था। इस मैच में सचिन ने 147 गेंदों पर 114 बनाए थे।
सचिन ने अपना 99वां शतक साउथ अफ्रीका के खिलाफ 12 मार्च 2011 में विश्व कप के दौरान बनाया था। इसके बाद सचिन ने इंग्लैंड, वेस्ट इंडीज और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ
टेस्ट सीरीज खेली। लेकिन 100 का आंकड़ा पूरा नहीं हो पाया। लेकिन 16 मार्च 2012 को बांग्लादेश के खिलाफ उनका पहला वनडे शतक था। इसके साथ ही उन्होंने टेस्ट सेंचुरी लगाने का रिकॉर्ड भी बनाया था। सचिन के 100 शतकों के रिकॉर्ड के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में रिकी पोंटिंग (71), कुमार संगकारा (63), जैक कैलिस (62) का नंबर है।
आस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे ज्यादा शतक
हालांकि भारत ये मैच नहीं जीत का था। भारत ने 50 ओवरों में 289 रन बनाए थे लेकिन बांग्लादेश ने 4 गेंद बाकी रहते 293 रन बनाकर यह मैच जीत लिया था। तेंदुलकर के नाम अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 34,347 रन हैं। वनडे में उनके नाम 18,426 और टेस्ट में 15,921 रन हैं। टेस्ट में सचिन ने 51 और वनडे में 49 शतक लगाए हैं। सचिन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे ज्यादा शतक लगाए हैं।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
