आस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न टेस्ट की पहली पारी में Rohit Sharma ने दर्शकों को अपनी बल्लेबाजी से एक बार फिर निराश किया है। रोहित मामूली रन बनाकर ही पवेलियन वापस लौट गए। कमिंस के खिलाफ रोहित के बल्ले का जादू नहीं चल पा रहा है। वह अपने ट्रेडमार्क कहे जाने वाले पुल शाट पर ही आऊट होकर पवेलियन लौट गए। ऐसे में सवाल बनता है कि रोहित आखिर कब अपने बल्ले का प्रदर्शन दिखाएंगे और दर्शकों को खुश करेंगे।
Boxing Day Test के दूसरे दिन Rohit Sharma का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा। केवल 3 रन बनाकर रोहित आऊट हो गए। Pat Cummins की गेंद पर उन्होंने पुल शाट खेलते हुए Skye Boland को कैच थमा दिया। हालांकि, सभी ने देखा है कि रोहित ऐसे ‘Short Of Length’ बाॅल को अच्छा खेलते हैं। ऐसे में सवाल उठ रहा है कि क्या रोहित शर्मा वाकई Border-Gavaskar Trophy खेलने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। फैंस के लिए उनका फार्म में ना होने एक चिंता का विषय बना हुआ है।
Cummins के सामने कमजोर Rohit
आस्ट्रेलियाई कप्तान Pat Cummins के सामने रोहित शर्मा कई बार कमजोर पड़ते दिखाई दिए हैं। अभी तक दोनों का 13 टेस्ट की पारियों में आमना सामना हुआ है, जहां रोहित ने कुल 199 गेंदें खेली हैं और कुल मिलाकर 127 रन बनाए हैं। इसमें हैरान करने वाला आंकड़ा यह है कि इस दौरान कमिंस ने रोहित को 7 बार आऊट कर पवेलियन भेजा है।
कमिंस के खिलाफ रोहित का बल्लेबाजी एवरेज महज 18.14 का है, जिससे साफ पता चलता है कि रोहित कमिंस की गेंद को खेलने में असहज हैं। रोहित के आंकड़े चिंताजनक हैं, ऐसे में उन्हें आस्ट्रेलिया के टाप आर्डर से भी सीख लेने की जरूरत है कि कैसे पिच पर टिककर खेलने से एक अच्छा स्कोर खड़ा किया जा सकता है।