आईपीएल में दिल्ली के इस बल्लेबाज ने कर दिया कमाल, हासिल की ऑरेंज कैप

आईपीएल के 11वें सीजन में दिल्ली डेयरडेविल्स के लिए भले ही शुरुआती मुकाबलों में परफॉर्मेंस अच्छी नहीं थी, लेकिन अब यहां की तस्वीर बदल गई है। श्रेयस अय्यर के कप्तान बनते ही टीम ने तीन मुकाबलों में से दो में जीत हासिल कर ली है।
दिल्ली डेयरडेविल्स भले ही शुरुआती मुकाबले नहीं जीत पाई, लेकिन टीम के विकेटकीपर ऋषभ पंत ने अपनी बल्लेबाजी से सबको आर्कषित किया था। टॉप ऑर्डर में आने वाले बाएं हाथ का बल्लेबाज तेजी से रन बना रहा है और बुधवार अपने घरेलू मैदान फिरोजशाह कोटला पर उन्होंने एक बार फिर दिखा दिया कि आखिर क्यों उन्हें महेंद्र सिंह धोनी के उत्तराधिकारी के रूप में देखा जा रहा है। उनके तेज-तर्रार 69 रन ने दिल्ली की जीत में अहम भूमिका अदा की। इसके साथ ही ऋषभ पंत ने इस सीजन में ऑरेंज कैप हासिल कर ली है।
बुधवार के मुकाबले में दिल्ली की टीम राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ एक मजबूत आधार पर खड़ी थी। 7.2 ओवर में स्कोर था 74 रन पर दो विकेट जब पंत क्रीज पर बल्लेबाजी करने उतरे। पृथ्वी शॉ 25 गेंदों पर 47 रनों की धमाकेदार पारी खेलकर पविलियन लौटे थे। कप्तान श्रेयस अय्यर पर क्रीज पर जमे हुए थे। पंत के लिए इससे अच्छी परिस्थिति नहीं हो सकती थी। पंत ने अपनी पहली गेंद पर छक्का लगाकर इरादे जाहिर कर दिए। श्रेयस गोपाल ने पृथ्वी शॉ का विकेट लिया था। इसी आत्मविश्वास पर उन्होंने नए बल्लेबाज को फ्लाइटेड गेंद फेंकी। पंत ने बिना देर लगाए गेंद को लॉन्ग ऑन बाउंड्री के पार भेजा।
यह तो बस बानगी थी। इसके बाद उन्होंने जो शॉट्स लगाए उन्हें देखकर राजस्थान रॉयल्स के फैंस भी पंत के स्ट्रोक प्ले के मुरीद हो गए होंगे। पंत ने महज 23 गेंदों पर अपनी हाफ सेंचुरी पूरी की। यह इस सीजन में उनकी तीसरी हाफ सेंचुरी थी। कमाल की बात यह है कि उन्होंने अपने कप्तान को पीछे छोड़ते हुए अर्धशतक तक का सफर तय किया। डेयरडेविल्स के इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने 29 बॉल की अपनी पारी में 7 चौके और 5 छक्के जड़ते हुए 69 रन बनाए।
ऋषभ पंत की यह पारी दिल्ली डेयरडेविल्स के लिए निर्णायक साबित हुई। दिल्ली ने यह मैच 4 रन से अपने नाम किया। वहीं इस उम्दा पारी की बदौलत पंत ने ऑरेंज कैप पर भी अपना कब्जा जमा लिया। अब वह टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। अभी तक पंत के कुल 375* रन हैं। पंत के बाद इस लिस्ट में अंबाती रायुडू (370*) का नाम आता है। ऋषभ ने इस सीजन में 20 छक्कों और 40 चौकों की मदद से 375 रन बनाए हैं इसमें उनके तीन अर्धशतक शामिल हैं। पंत ने उपलब्धि अपने 9वें मैच में हासिल की है।
सबसे कम उम्र में सबसे ज्यादा जड़े अर्धशतक

आईपीएल के मुकाबलों में तूफानी पारी के लिए ऋषभ पंत मशहूर होते जा रहे हैं। अपनी इस अर्धशतकीय पारी के साथ पंत ने टीम इंडिया के हिटमैन रोहित शर्मा और संजू सैमसन का साझा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। पंत ने आईपीएल इतिहास में 21 साल से कम उम्र में सबसे ज्यादा अर्धशतक जड़ने का कारनामा कर दिखाया है। साल 2016 में आईपीएल डेब्यू करने वाले पंत ने 20 साल 210 दिन की उम्र में छठवां अर्धशतक जड़ा। इससे पहले वह 5-5 अर्धशतक के साथ रोहित और संजू सैमसन की बराबरी पर थे। मौजूदा सीजन में पंत शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। आईपीएल 11 में उन्होंने धुआंधार बल्लेबाजी करते हुए 9 मैच की 9 पारियों में 41.66 की औसत और 180.28 के स्ट्राइक रेट से 375 रन बनाए हैं। इस सीजन उनका उच्चतम स्कोर 85 रन है। राजस्थान के खिलाफ अर्धशतकीय पारी खेलने के बाद ऑरेंज कैप उनके सिर पर सज गई। आईपीएल करियर में उनके नाम 33 मैच में 30.29 की औसत और 161 के स्ट्राइक रेट से 939 रन हो गए हैं। आईपीएल में उनका सर्वाधिक स्कोर 97 रन है। जो उन्होंने पिछले सीजन गुजरात लॉयन्स के खिलाफ बनाया था।
दिल्ली की प्लेऑफ में जाने की बनी उम्मीदें

ऋषभ पंत की तूफानी पारी के दम पर दिल्ली ने आईपीएल के सीजन 11 में राजस्थान को चार रनों से हरा दिया। फिरोजशाह कोटला मैदान पर दो बार बारिश से बाधित मैच में पहले 17.1 एक ओवर में दिल्ली छह विकेट पर 196 रन बनाए। जिसके बाद राजस्थान को 12 ओवरों में 151 रनों का संशोधित लक्ष्य मिला, जिसके जवाब में राजस्थान पूरे ओवर खेलने के बाद पांच विकेट खोकर 146 रन ही बना सकी और जीत से महरूम रह गई। इस जीत के साथ ही दिल्ली की प्लेऑफ में जाने की उम्मीदें बनीं हुई हैं।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
