IPL में धोनी के नाम हैं ये रिकॉर्ड्स, तोड़ना हर किसी के बस की बात नहीं

इस साल अप्रैल में होने वाला आईपीएल कोरोना महामारी की वजह से अब सितंबर में होगा। यूएई में सभी टीम्स इस बार की आईपीएल की ट्रॉफी को अपने नाम करने के लिए उतरेंगी। दुनिया के बेस्ट फिनिशर माने जाने वाले महेंद्र सिंह धोनी भी इस टूर्नामेंट का हिस्सा हो सकते हैं। कहते हैं कि क्रिकेट के भगवान तो कई हैं, लेकिन 'थाला' सिर्फ एक ही है। जब से वह टीम इंडिया में शामिल हुए हैं वर्ल्ड कप जीतने से लेकर कई उपलब्धियां उन्होंने इस टीम के नाम की हैं। धोनी के नाम भी कई ऐसे रिकॉर्ड्स हैं जिन तक पहुंचना हर किसी के बस की बात नहीं। आईपीएल में भी माही ने कई रिकॉर्ड्स अपने नाम किए हैं। आप भी जानिए इनके बारे में...
बतौर कैप्टन सबसे ज्यादा मैच जीते
महेंद्र सिंह धोनी ने अपनी अगुवाई में टीम को 104 मैच जिताए हैं। किसी भी दूसरे कप्तान के मुकाबले उन्होंने अपनी टीम के लिए सबसे ज्यादा मैच जीते हैं। 99 मैच उन्होंने चेन्नई सुपरकिंग्स की कप्तानी करते हुए जीते और 5 मैच राइजिंग पुणे ज्वाइंट्स की कप्तानी करते हुए। यही नहीं, उनकी कप्तानी में ही 3 बार चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल की ट्रॉफी अपने नाम की है।
आईपीएल के सबसे ज्यादा फाइनल खेले
माही ने किसी भी दूसरे खिलाड़ी से ज्यादा आईपीएल के फाइनल खेले हैं। उन्होंने कुल 9 बार फाइनल मैच खेला जिसमें से 8 बार वह चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेले और 1 बार राइजिंग पुणे सुपरज्वाइंट्स के लिए।
सबसे ज्यादा बार खिलाड़ियों को भेजा पवेलियन
धोनी के नाम सबसे ज्यादा डिस्मिसल करने का भी रिकॉर्ड दर्ज है। आईपीएल में उन्होंने कुल 190 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने खिलाड़ियों को 132 बार आउट करने में भूमिका निभाई। उन्होंने 94 बार कैच के जरिए और 38 स्टम्पिंग के जरिए ये रिकॉर्ड अपने नाम किया।
स्टम्पिंग में भी सबसे आगे
सिर्फ खिलाड़ियों को आउट करने में ही नहीं स्टम्पिंग के मामले में भी उनका कोई सानी नहीं है। यूं ही उन्हें दुनिया के सबसे बेहतरीन विकेटकीपर्स में शामिल नहीं किया जाता। आईपीएल में उनके नाम 38 स्टम्पिंग का रिकॉर्ड है। यानी 38 बार उन्होंने खिलाड़ियों को स्टम्प कर आउट किया है।
सबसे ज्यादा आईपीएल खेले
महेंद्र सिंह धोनी ने बतौर कप्तान सबसे ज्यादा (174) आईपीएल मैच खेले हैं। उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स के लिए 160 और राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स की तरफ से 14 मैच खेल चुके हैं।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
मेरी कहानी
अन्य खबरें
Loading next News...
