
आईपीएल 2025 (IPL 2025) का काउंटडाउन शुरू हो चुका है और इसी के साथ फैंस की उत्सुकता भी चरम पर है। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के लिए यह सीजन काफी महत्वपूर्ण होने वाला है, क्योंकि टीम को एक नया कप्तान मिलने जा रहा है। पूर्व कप्तान फाफ डु प्लेसिस (Faf du Plessis) को रिलीज करने के बाद अब यह सवाल उठ रहा है कि टीम की कमान किसे सौंपी जाएगी।
कोहली की वापसी की संभावना कम
विराट कोहली (Virat Kohli) ने एक दशक से भी अधिक समय तक RCB की कप्तानी की है, लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस बार वे कप्तानी की दौड़ में नहीं हैं। ऐसे में नए नेतृत्व की खोज तेज हो गई है।
ये खिलाड़ी हैं रेस में आगे
सूत्रों के अनुसार, मध्यक्रम के बल्लेबाज रजत पाटीदार (Rajat Patidar) और ऑलराउंडर क्रुणाल पांड्या (Krunal Pandya) RCB की कप्तानी के प्रबल दावेदार माने जा रहे हैं। वहीं, इंग्लैंड के विकेटकीपर-बल्लेबाज फिल सॉल्ट (Phil Salt) भी विदेशी कप्तान के रूप में संभावित नामों में शामिल हैं। सॉल्ट ने कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के लिए शानदार प्रदर्शन किया था और इंग्लैंड की टी20 टीम की भी कमान संभाली है।
भुवनेश्वर कुमार भी हो सकते हैं कप्तान
इसके अलावा, अनुभवी भारतीय तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) भी इस रेस में शामिल हैं। RCB ने उन्हें दिसंबर में हुई मेगा नीलामी में 10.75 करोड़ रुपये में खरीदा था। भुवनेश्वर पहले सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) की कप्तानी कर चुके हैं और उनकी गेंदबाजी में अनुभव का फायदा RCB को मिल सकता है।
RCB का प्रदर्शन और कप्तानी इतिहास
RCB ने आईपीएल 2024 की शुरुआत खराब की थी और पहले आठ में से सात मैच गंवाए थे। हालांकि, इसके बाद टीम ने जबरदस्त वापसी करते हुए लगातार छह मैच जीते और प्लेऑफ में जगह बनाई। लेकिन एलिमिनेटर में राजस्थान रॉयल्स (RR) से हारकर खिताबी दौड़ से बाहर हो गई।
RCB की कप्तानी की बात करें तो राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) से लेकर फाफ डु प्लेसिस तक कई दिग्गजों ने टीम की कमान संभाली है। विराट कोहली ने 2011 से 2021 तक टीम की कप्तानी की और 2016 में फाइनल तक पहुंचाया था।
कब होगा आधिकारिक ऐलान?
RCB जल्द ही अपने नए कप्तान का ऐलान करने वाली है। फ्रेंचाइजी इस फैसले को लेकर पूरी सतर्कता बरत रही है ताकि टीम को एक मजबूत और रणनीतिक नेतृत्व मिल सके। अब देखना दिलचस्प होगा कि RCB के लिए नए सीजन में कौन कप्तानी की बागडोर संभालेगा।