
भारतीय ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा एक बार फिर रणजी ट्रॉफी में सौराष्ट्र का प्रतिनिधित्व करने के लिए तैयार हैं। गुरुवार को होने वाले इस मुकाबले में सौराष्ट्र की टीम दिल्ली का सामना करेगी। जडेजा ने इंस्टाग्राम पर अपनी टीम की जर्सी की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, “#RanjiTrophy All Set!”
जडेजा की पिछली रणजी परफॉर्मेंस
जडेजा ने जनवरी 2023 में सौराष्ट्र के लिए तमिलनाडु के खिलाफ रणजी ट्रॉफी मैच खेला था। उस मुकाबले में उन्होंने 8 विकेट झटके थे, जिसमें दूसरी पारी में 7/48 का शानदार प्रदर्शन शामिल था। उन्होंने बल्लेबाजी में भी योगदान देते हुए कुल 40 रन बनाए थे। हालांकि, सौराष्ट्र वह मैच 59 रन से हार गई थी।
बीसीसीआई की नई नीति के तहत घरेलू क्रिकेट में वापसी अनिवार्य
जडेजा की इस बार रणजी ट्रॉफी में भागीदारी बीसीसीआई की नई नीति के तहत हो रही है, जो भारतीय अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों के लिए घरेलू क्रिकेट में हिस्सा लेना अनिवार्य बनाती है। बीसीसीआई ने कहा है कि घरेलू क्रिकेट में भागीदारी न केवल फिटनेस बनाए रखने के लिए जरूरी है, बल्कि इससे युवा खिलाड़ियों को वरिष्ठ खिलाड़ियों के साथ खेलने का मौका भी मिलता है।
जडेजा के लिए 2024 का प्रदर्शन
रवींद्र जडेजा ने 2024 में 20 टेस्ट मैचों में 562 रन बनाए, जिसमें एक शतक और तीन अर्धशतक शामिल थे। उन्होंने 48 विकेट भी झटके, जिनमें तीन पांच विकेट हॉल और एक दस विकेट हॉल शामिल है।
रणजी ट्रॉफी में जडेजा की वापसी का महत्व
जडेजा की घरेलू क्रिकेट में वापसी से सौराष्ट्र की टीम को मजबूती मिलेगी और साथ ही युवा खिलाड़ियों को प्रेरणा भी मिलेगी। यह मुकाबला बीसीसीआई की नई घरेलू क्रिकेट नीति के तहत खिलाड़ियों के लिए एक मिसाल पेश करेगा।