
भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार स्पिनर Ravichandran Ashwin ने ब्रिस्बेन में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टेस्ट के बाद बुधवार को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी। उन्होंने मैच के बाद आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में कप्तान Rohit Sharma के साथ यह ऐलान किया। Ashwin ने कहा, “आज भारत के लिए मेरा आखिरी दिन है।” इसके बाद वे सवाल लिए बिना मंच से चले गए।
106 Test में 537 Wicket: दूसरा सर्वाधिक विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज
38 वर्षीय Ashwin भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में 537 wicket लेकर दूसरे सबसे सफल गेंदबाज हैं। उनसे आगे केवल Anil Kumble हैं, जिनके नाम 619 विकेट हैं। Ashwin ने टेस्ट में 106 मैच खेले, जिसमें उन्होंने न केवल गेंद से बल्कि बल्ले से भी उपयोगी योगदान दिया।
White Ball क्रिकेट में भी रहे बेहतरीन
- One Day Cricket: 116 मैच, 156 wicket, सर्वश्रेष्ठ आंकड़े 4/25
- T20: 65 मैच, 72 wicket, सर्वश्रेष्ठ आंकड़े 4/8
अश्विन ने White Ball के प्रारूप में भी अपनी गेंदबाजी से छाप छोड़ी। वे भारत के लिए One Day और T20 में क्रमशः 13वें और 6वें सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं।
IPL और घरेलू क्रिकेट में जारी रहेगा सफर
Ashwin ने स्पष्ट किया कि वे T20 Tournament में खेलना जारी रखेंगे। वे IPL 2025 में Chennai Super Kings का प्रतिनिधित्व करेंगे।
घर में अश्विन का दबदबा
Ashwin ने घरेलू मैदानों पर गेंदबाजी में ऐसा दबदबा बनाया, जिसे तोड़ना मुश्किल होगा। उनकी गेंदबाजी के दम पर भारत ने 2014 से 2019 तक Test Cricket में शीर्ष स्थान हासिल किया और लंबे समय तक अपना दबदबा बनाए रखा।
फैंस और BCCI ने दी भावुक विदाई

संन्यास के कुछ घंटे पहले Ashwin को ड्रेसिंग रूम में Virat Kohli के साथ भावुक पल साझा करते देखा गया। BCCI ने सोशल मीडिया पर लिखा, “एक नाम जो मास्टरी, जादू, प्रतिभा और नवाचार का प्रतीक है।”
ऐतिहासिक उपलब्धियां और यादगार पल
- 2011 One Day World Cup और 2013 Champions Trophy जीतने वाली भारतीय टीम का हिस्सा।
- Test और One Day में शानदार all-round प्रदर्शन।
- सभी फॉर्मेट में 765 विकेट लेकर भारत के लिए दूसरा सबसे ज्यादा विकेट लेने वाला गेंदबाज।
Ashwin का संन्यास भारतीय क्रिकेट के लिए एक युग के अंत की तरह है। उन्होंने गेंद और बल्ले से अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाते हुए युवा खिलाड़ियों के लिए एक मिसाल कायम की। उनका योगदान हमेशा याद किया जाएगा।