भारतीय टीम के अनुभवी स्पिनर रवीचंद्रन अश्विन और विराट कोहली का गब्बा टेस्ट के दौरान भावुक क्षण कैमरे में कैद हुआ। बारिश के चलते रुके खेल के बीच ड्रेसिंग रूम में हुई इस बातचीत ने फैंस के बीच अश्विन के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की अटकलों को जन्म दे दिया है। क्या यह बड़ा फैसला जल्द सामने आने वाला है?
गब्बा टेस्ट के दौरान भावुक दिखे Ashwin
गब्बा में चल रहे बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तीसरे टेस्ट के पांचवें दिन बारिश ने खेल में बाधा डाली। इस दौरान भारतीय टीम के अनुभवी स्पिनर रवीचंद्रन अश्विन को विराट कोहली के साथ ड्रेसिंग रूम में एक भावुक बातचीत करते देखा गया। बातचीत के दौरान दोनों खिलाड़ियों ने एक-दूसरे को गले भी लगाया।
टीम से बाहर किए जाने पर बढ़ी अटकलें
इस सीरीज में अश्विन को सिर्फ एक मैच खेलने का मौका मिला, जिसमें उन्होंने एडिलेड के पिंक-बॉल टेस्ट में 22 और 7 रन बनाए और गेंदबाजी में एक विकेट लिया। तीसरे टेस्ट के लिए कप्तान रोहित शर्मा ने अश्विन की जगह रविंद्र जडेजा को शामिल किया।
Kohli-Ashwin की बातचीत ने बढ़ाई अटकलें
बारिश के कारण खेल रुका तो ड्रेसिंग रूम में अश्विन और कोहली की लंबी बातचीत कैमरे में कैद हो गई। इसके बाद अश्विन को हेड कोच गौतम गंभीर से भी चर्चा करते हुए देखा गया। इस घटना ने सोशल मीडिया पर अटकलों का बाजार गर्म कर दिया है।
संन्यास की चर्चा तेज
फैंस का मानना है कि अश्विन इस मैच के बाद टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर सकते हैं। पांचवें दिन के खेल शुरू होने से पहले यह खबर थी कि दिन के अंत में कोई बड़ा ऐलान हो सकता है। कोहली और अश्विन के इस भावुक क्षण को देखते हुए फैंस ने कयास लगाया है कि यह घोषणा अश्विन के संन्यास से जुड़ी हो सकती है।
क्या कहते हैं आंकड़े?
38 वर्षीय रवीचंद्रन अश्विन ने भारत के लिए 94 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 500 से अधिक विकेट लिए और 5 शतक भी बनाए। भारतीय क्रिकेट में उनके योगदान को हमेशा याद किया जाएगा।
फैंस की उम्मीदें और सवाल
अब यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या अश्विन वाकई में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेते हैं या यह सिर्फ अटकलें हैं। फैंस और क्रिकेट जगत इस बात पर नज़र गड़ाए हुए हैं कि दिन के अंत में क्या घोषणा होती है।