अश्विन का एक और कारनामा, टेस्ट में सबसे तेज 250 विकेट हासिल कर रचा इतिहास

भारतीय क्रिकेट का सितारा इस समय बुलंदियों पर है! टीम इंडिया लगातार अपने मैच जीत रही है तो खिलाड़ी भी रोज नए कीर्तिमान रच रहे हैं। अब आर. अश्विन की बारी है, अश्विन ने टेस्ट मैचों में सबसे तेज 250 विकेट लेने का कारनामा अपने नाम कर लिया है।
बांग्लादेश के खिलाफ चल रहे इकलौते टेस्ट मैच में अश्विन ने इस रिकॉर्ड को अपने नाम किया। अश्विन ने अपने 45वें टेस्ट में यह मुकाम हासिल किया है। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज तेज गेंदबाज डेनिस लिली का रिकॉर्ड तोड़ा है, जिन्होंने 48 मैचों में 250 टेस्ट विकेट पूरे किए थे।
मैच के चौथे दिन बना यह रिकॉर्ड
अश्विन ने यह मुकाम बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट मैच के चौथे दिन हासिल किया। यह मैच शुरू होने से पहले अश्विन 44 टेस्ट मैचों में 24.96 की औसत से 248 विकेट लिए थे। अश्विन ने 15वें ओवर में शाकिब-अल-हसन को आउट कर इस मैच में अपना पहला विकेट लिया लेकिन 250वें विकेट के लिए उन्हें चौथे दिन का इंतजार करना पड़ा।
भारत में यह रिकॉर्ड इससे पहले कुंबले के नाम था
आपको बता दें, भारत की ओर से सबसे कम मैचों में 250 टेस्ट विकेट तक पहुंचने का रिकॉर्ड इससे पहले अनिल कुंबले के नाम था। उन्होंने 55वें टेस्ट मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ कानपुर में यह मुकाम हासिल किया था। सबसे तेजी से 250 टेस्ट विकेट लेने के मामले में डेनिस लिली के बाद साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज डेल स्टेन का नंबर आता है जिन्होंने 49 टेस्ट में यह मुकाम हासिल किया था।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
