रणजी चैंपियन विदर्भ ने ईरानी ट्रॉफी भी की अपने नाम

इस वर्ष एक जनवरी को ट्राफी जीते के साथ अपना खाता खोलने वाली विदर्भ के हिस्से में इस वर्ष की दूसरी एक ओर ट्राफी आ गई है। इस वर्ष की रणजी चैंपियन विदर्भ ने आज शेष भारत के खिलाफ ड्रॉ रहे ईरानी ट्रॉफी मैच में पहली पारी की बढ़त के आधार पर खिताब जीत लिया। विदर्भ की तरफ से खेलते हुए इतिहास रचने वाले अनुभवी बल्लेबाज वसीम जाफर मैन ऑफ द मैच रहे जिनकी 286 रन की पारी खेली थी। उनकी पारी की वजह से ही विदर्भ ने अपनी पहली पारी रिकॉर्ड सात विकेट पर 800 रन बनाकर घोषित की थी।
मैच का पिछा कर रही शेष भारत की टीम ने पांचवें दिन की शुरूआत छह विकेट पर 236 रन के स्कोर से की थी। हनुमा विहारी (183) और ऑलराउंडर जयंत यादव (96) के बीच 216 रन की साझेदारी के बावजूद शेष भारत की टीम खेल के पांचवें और आखिरी दिन 390 रन पर सिमट गई। विदर्भ को पहली पारी के आधार पर 410 रन की बढ़त मिली थी लेकिन उन्होंने फॉलोऑन देने के बजाय दूसरी पारी शुरू की। बिना कोई विकेट खोए विदर्भ टीम के संजय रामास्वामी (27) और अक्षय वाडकर (50) ने 79 रन बना लिए थे, जब अंपायरों ने दोनों कप्तानों की सहमति से मैच ड्रॉ करने का फैसला किया। इस तरह से पहली बढ़त के आधार पर खिताब जीतने में कामयाब रही।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
