
दिल्ली और रेलवे के बीच रणजी ट्रॉफी मुकाबला सुबह 9:30 बजे शुरू होना था, लेकिन स्टेडियम के बाहर फैंस की भीड़ तड़के 5 बजे से ही जुटनी शुरू हो गई। आईपीएल जैसा नजारा दिखाने वाला यह मैच अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जा रहा था, जहां हजारों दर्शक विराट कोहली की एक झलक पाने के लिए उमड़ पड़े।
फैंस की दीवानगी: टिकट की चिंता में सुबह से कतार में खड़े
दिल्ली गेट मेट्रो स्टेशन से लेकर स्टेडियम तक का माहौल किसी आईपीएल मैच जैसा लग रहा था। हजारों लोग “कोहली-कोहली” और “RCB-RCB” के नारे लगा रहे थे। फैंस सिर्फ दिल्ली-एनसीआर ही नहीं, बल्कि यूपी, हरियाणा, हिमाचल, पंजाब और राजस्थान से भी पहुंचे थे।
सुबह 9 बजे जैसे ही स्टेडियम के गेट खुले, गौतम गंभीर स्टैंड महज कुछ मिनटों में भर गया। दर्शकों की भारी भीड़ को देखते हुए डीडीसीए ने बिशन सिंह बेदी स्टैंड भी खोल दिया, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग मैच का लुत्फ उठा सकें।
कोहली की झलक मिलते ही गूंजा स्टेडियम

हालांकि, टॉस जीतकर दिल्ली के कप्तान आयुष बडोनी ने पहले गेंदबाजी का फैसला लिया, जिससे फैंस थोड़ा मायूस हुए। लेकिन जब विराट कोहली फील्डिंग के लिए मैदान पर उतरे, तो स्टेडियम “कोहली-कोहली” और “RCB” के नारों से गूंज उठा। कोहली ने भी फैंस का अभिवादन किया, जिससे उत्साह और बढ़ गया।
फैन ने तोड़ी बैरिकेडिंग, कोहली के चरणों में गिरा
खेल के दौरान 11वें ओवर में एक फैन बैरिकेड तोड़कर सीधे विराट कोहली के पास पहुंच गया और उनके पैर छूने लगा। हालांकि, सुरक्षा कर्मियों ने तुरंत उसे हटाकर स्थिति संभाली। इसके बाद सुरक्षा कड़ी कर दी गई और मैदान के चारों ओर स्पेशल टास्क फोर्स को तैनात किया गया।
कोहली की बैटिंग का इंतजार, फिर अधूरी रह गई उम्मीदें
पहले सत्र में रेलवे के पांच विकेट 66 रन पर गिर गए, जिससे कोहली की बैटिंग की उम्मीदें बढ़ गईं। हालांकि, उपेंद्र यादव और कर्ण शर्मा की 104 रनों की साझेदारी ने फैंस को थोड़ा मायूस कर दिया। दिन का खेल समाप्त होने तक दिल्ली 41/1 के स्कोर पर थी और कोहली अगला बल्लेबाज थे।
फिर से उमड़ेगा जनसैलाब
पहले दिन विराट कोहली की बल्लेबाजी नहीं आई, लेकिन फैंस को उम्मीद है कि अगले दिन वह जरूर मैदान पर उतरेंगे। ऐसे में स्टेडियम के बाहर एक बार फिर सुबह 5 बजे से ही लंबी कतारें लगने की संभावना है। रणजी ट्रॉफी में आईपीएल जैसा क्रेज दिखाकर फैंस ने साफ कर दिया कि विराट कोहली का स्टारडम किसी भी फॉर्मेट में कम नहीं होता!