
रणजी ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल के पांचवें दिन मुंबई और केरल की टीमें मुश्किल में नजर आ रही हैं। जहां मुंबई को विदर्भ के खिलाफ 406 रनों का लक्ष्य मिला है, वहीं केरल को गुजरात के खिलाफ शुरुआती झटकों का सामना करना पड़ा है।
मुंबई बनाम विदर्भ: शार्दुल का संघर्ष जारी
मुंबई ने 227 रनों पर सातवां विकेट गंवा दिया, जब शम्स मुलानी 46 रन बनाकर डेनिश मालेवार के सीधे थ्रो पर रन आउट हो गए। इस समय मुंबई को जीत के लिए 179 रनों की जरूरत थी और तनुश कोटियन क्रीज पर आए।
शार्दुल ठाकुर ने 87 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया और 66 रन की लड़ाई जारी रखी, लेकिन दूसरी नई गेंद ने विदर्भ के लिए कमाल किया। यश ठाकुर ने शार्दुल को क्लीन बोल्ड कर मुंबई को करारा झटका दिया।
केरल बनाम गुजरात: तीन विकेट गिरे, कप्तान भी लौटे पवेलियन
केरल ने भी संघर्ष जारी रखते हुए 52/2 के स्कोर से आगे खेलना शुरू किया, लेकिन रोहन कुन्नुमल (32) को सिद्धार्थ देसाई ने एलबीडब्ल्यू आउट कर दिया। इसके बाद वरुण नयनार (1) भी मनन हिंगराजिया का शिकार बने।
सबसे बड़ा झटका तब लगा जब केरल के कप्तान सचिन बेबी (10) को भी मनन हिंगराजिया ने एलबीडब्ल्यू आउट कर दिया।
गुजरात ने गंवाए तीनों रिव्यू
गुजरात ने जल्दी विकेट चटकाने के प्रयास में अपने तीनों रिव्यू 16 ओवर के भीतर गंवा दिए। इस बीच, जलज सक्सेना ने डीआरएस के जरिए अपना विकेट बचाया।
अब मुंबई को 406 रनों के लक्ष्य के लिए 155 रन और चाहिए, जबकि केरल को मैच में बने रहने के लिए मजबूत साझेदारी की जरूरत है।