
बेंगलुरु: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने IPL 2025 के लिए नया कप्तान घोषित कर दिया है। टीम ने युवा बल्लेबाज राजत पाटीदार को यह महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी है। यह फैसला क्रिकेट जगत के लिए चौंकाने वाला रहा, क्योंकि फैफ डु प्लेसिस को न रखने के बाद कयास लगाए जा रहे थे कि विराट कोहली फिर से टीम की कमान संभाल सकते हैं। लेकिन RCB प्रबंधन ने नए नेतृत्व पर भरोसा जताते हुए 31 वर्षीय पाटीदार को कप्तान बनाया है।
RCB के फैसले से क्रिकेट जगत में हलचल
RCB ने यह घोषणा गुरुवार को बेंगलुरु में एक इवेंट के दौरान की, जिसमें टीम डायरेक्टर मो बोबाट, हेड कोच एंडी फ्लावर, और खुद राजत पाटीदार मौजूद थे। पाटीदार 2021 से RCB का हिस्सा रहे हैं और अब तक खेले गए 28 मुकाबलों में 799 रन बना चुके हैं। उनका स्ट्राइक रेट 158.85 रहा है, जो T20 क्रिकेट में प्रभावशाली माना जाता है।
घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन

राजत पाटीदार का घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन भी इस फैसले की एक बड़ी वजह बना। उन्होंने हाल ही में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में 428 रन बनाए थे, वहीं विजय हजारे ट्रॉफी में भी उन्होंने 226 रन बनाकर अपनी बल्लेबाजी का दमखम दिखाया था। इसके अलावा, उन्होंने मध्य प्रदेश की कप्तानी भी संभाली है, जिससे उन्हें लीडरशिप का अनुभव मिला।
RCB को पहली ट्रॉफी की तलाश
RCB अभी तक एक भी IPL खिताब नहीं जीत पाई है। टीम तीन बार फाइनल में पहुंची, लेकिन 2016 के बाद से उन्हें फाइनल में जगह नहीं मिली। हालांकि, पिछले पांच में से चार सीजन में RCB प्लेऑफ में पहुंची है, जिससे उनकी निरंतरता साबित होती है। अब पाटीदार की कप्तानी में टीम अपने पहले खिताब की तलाश में उतरेगी।
KKR और DC को अभी तय करना है कप्तान
RCB के कप्तान की घोषणा के बाद अब केवल कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) ही ऐसी टीमें हैं, जिन्होंने अभी तक अपने कप्तान की घोषणा नहीं की है। पिछले सीजन में KKR के कप्तान श्रेयस अय्यर इस बार पंजाब किंग्स की कमान संभालेंगे, जबकि दिल्ली कैपिटल्स के पूर्व कप्तान ऋषभ पंत अब लखनऊ सुपर जायंट्स की कप्तानी करेंगे।
RCB का पहला मुकाबला 21 मार्च 2025 को होगा, और सभी की निगाहें इस नए कप्तान राजत पाटीदार पर रहेंगी कि वह टीम को कितनी दूर तक ले जा सकते हैं।