जब ऑटोग्राफ के लिए फील्ड तक जा पहुंचा रैना का फैन

कानपुर के ग्रीनपार्क में अयोजित IPL मैच के बीच एक अजीबो-गरीब वाक्या घटित हुआ। मैच के दौरान हुई इस घटना से फील्ड में मौजूद प्लेयर्स के साथ-साथ स्टेडियम में बैठे दर्शक भी अचंभित रह गए।
दरअसल हुआ यूं कि जब गुजरात के कप्तान सुरेश रैना की टीम फील्डिंग कर रही थी तभी उनका एक फैन उनसे मिलने के लिए फील्ड पर आ पहुंचा।
सुरक्षाकर्मियों को चकमा देते हुए ये फैन सीधे रैना के पास पहुंचा और ऑटोग्राफ मांगने लगा। इस घटना के बाद मैच कुछ देर के लिए रोकना पड़ा। इस दौरान उस फैन ने रैना से हाथ मिलाया और घुटनों के बल बैठकर उनसे ऑटोग्राफ मांगने लगा।
जब रवींद्र जडेजा नहीं रोक सके अपनी हंसी
सुरेश रैना का ये फैन उन्हीं की तरह ओरेंज कलर की टीशर्ट पहने हुए था, जिस पर पीछे रैना भी लिखा हुआ था। जब ये फैन ऑटोग्राफ मांग रहा था, तब अंपायर ने आकर उसे बाहर जाने के लिए कहा। लेकिन जब वो नहीं माना तो फिर रैना उसे मैदान से बाहर ले गए। इस दौरान रैना के पास खड़े रवींद्र जडेजा हंस रहे थे।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
