बेसहारा मताओं की मदद के लिए रैना ने बढ़ाया ये कदम

टीम इंडिया के हरफनमौला क्रिकेट खिलाड़ी सुरेश रैना और उनकी पत्नी प्रियंका चौधरी ने बेसहारा माताओं की मदद करने के लिए एक पहल की है।
उन्होंने देशभर में वंचित तबके की जरूरतमंद माताओं की मदद के लिए एक फाउंडेशन लॉन्च करने की घोषणा की। इस फाउंडेशन का नाम 'ग्रासिया रैना फाउंडेशन' रखा है। बताते चलें कि रैना की बेटी का नाम ग्रासिया है और उन्होंने बेटी के जन्मदिन के अवसर पर फाउंडेशन लॉन्च करने घोषणा की।
जरूरतमंदों की मदद कर मिलेगी खुशी
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के मौजूदा 10वें संस्करण में गुजरात लायंस के कप्तान के रूप में नजर आए रैना ने कहा, "मेरे और प्रियंका के लिए यह बेहद खास है और इस फाउंडेशन की घोषणा अपनी बेटी के जन्मदिन पर करना हमारे लिए और भी खास बात है। मेरी पत्नी इस फाउंडेशन की स्थापना के लिए काम कर रही थी और उन्होंने इसके लिए काफी प्रयास किया है।
मैंने इसमें उन्हें पूरा समर्थन दिया है।" रैना ने कहा, "आशा है कि हम इस संस्थान के जरिए देश भर की जरूरतमंद माताओं और बच्चों के जीवन को नई रोशनी से भर सकें।" प्रियंका ने कहा, "ग्रासिया रैना संस्थान का लक्ष्य आत्मनिर्भर मॉडल को लागू कर माता एवं नवजात शिशु के कल्याण को सुनिश्चित करने हेतु समर्थन और प्रभावी समाधान प्रदान करना होगा।"
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
