रैना के नाम हुआ ये अनोखा रिकॉर्ड, जानकर हैरान हो जाएंगे आप

टीम इंडिया के हरफनमौला खिलाड़ी सुरेश रैना ने आईपीएल में एक नया इतिहास रचा है। बैंगलोर के खिलाफ 34 रन की नाबाद पारी खेलकर गुजरात लॉयंस को जीत दिलाने वाले कप्तान सुरेश रैना ने आईपीएल कुछ ऐसा किया जिसे आजतक कोई दूसरा नहीं कर सका।
रैना ने अपनी 34 रन की पारी के दौरान आईपीएल के दसवें सीजन में 300 रन पूरे किए और इसी के साथ ही उनके नाम एक अनोखा रिकॉर्ड दर्ज हो गया। रैना आईपीएल के सभी सीजन में 300 रन बनाने वाले एकमात्र बल्लेबाज बन गए हैं।
आईपीएल इतिहास में इकलौते ऐसे बल्लेबाज हैं रैना
अब तक आईपीएल के सभी दस सीजन में सुरैश रैना खेले हैं। आईपीएल में ऐसा कभी नहीं हुआ कि रैना के बल्ले ने आग न उगली हो। उनके नाम 2008 से लेकर अब तक खेले गए सभी सीजन में 300 से ज्यादा रन दर्ज हैं। वह ऐसा करने वाले आईपीएल इतिहास में इकलौते बल्लेबाज हैं।
दसवें सीजन में अब तक खेले 8 मैचों में रैना का बल्ला खूब चला और उन्होंने 3 बार नाबाद रहते हुए 61.80 की औसत और 141.74 की औसत से 309 रन बनाए हैं। खबर लिखे जाने तक वह इस सीजन के सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ियों में पहले स्थान पर हैं।
रैना ने पहले सीजन में बनाए थे 421 रन
साल 2008 में आईपीएल के पहले सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से खेलते हुए रैना ने 16 मैचों में 38.27 की औसत से 421 रन बनाए थे। इस सीजन उनके बल्ले से तीन अर्धशतक निकले थे। नाबाद 55 रन उनका उच्चतम स्कोर था। इस सीजन उन्होंने 142.22 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए थे। साल 2009 में आईपीएल के दूसरे सीजन में रैना ने 14 मैचों में 140.90 के स्ट्राइक रेट और 31 की औसत से 434 रन बनाए थे। इस सीजन उन्होंने 2 अर्धशतक जड़े थे।
उनका उच्चतम स्कोर 98 रन था। आईपीएल के तीसरे सीजन यानी 2010 में रैना ने सीएसके की ओर से 16 मैच खेले। इसमें 5 बार नाबाद रहते हुए उन्होंने 520 रन बनाए। इस सीजन रैना का स्ट्राइक रेट 142.27 और औसत 47.27 था। इस सीजन रैना ने 4 अर्धशतक बनाए थे। तीसरे सीजन रैना का उच्चतम स्कोर नाबाद 83 रन था।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
