टेस्ट में अश्विन के नाम एक और रिकॉर्ड, पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी को पीछे छोड़ा

टीम इंडिया के ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन के नाम टेस्ट क्रिकेट का एक और कारनाम जुड़ गया है। अश्विन सबसे तेज 200 विकेट पूरे करने के रिकॉर्ड में दूसरे नंबर पर काबिज हो गए हैं। रिकॉर्ड बनाने के बाद रविचंद्रन अश्विन ने कहा कि वह रिकॉर्ड बनाने की बात उनके दिमाग में कभी नहीं आती और वह खुद से प्रतिस्पर्धा करके खुश होते हैं।
केन विलियमसन बने 200वां टेस्ट शिकार
भारत और न्यूजीलैंड के बीच कानपुर में चल रहे टेस्ट मैच में न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन उनके 200वें टेस्ट विकेट थे। उन्होंने यह कारनामा 37वें टेस्ट मैच में करके हरभजन सिंह का भारतीय रिकॉर्ड (46 मैच) तोड़ा जबकि उन्होंने ओवरआल रिकॉर्ड में ऑस्ट्रेलिया के क्लेरी ग्रिमेट (36 मैच) से एक मैच अधिक खेला। वह हालांकि डेनिस लिली, वकार युनुस (38 मैच) और डेल स्टेन (39 मैच) को पीछे छोड़ने में सफल रहे।
अश्विन से पूछा गया कि क्या उन्हें लगता है कि उन्होंने बहुत कम समय में यह मुकाम हासिल किया जबकि पूर्व में उन्हें टेस्ट क्रिकेट खेलने का पर्याप्त मौका नहीं मिला था। उन्होंने कहा,‘ मेरे करियर के पिछले पांच छह वर्ष में मेरे साथ कई अच्छी यादें जुड़ी हैं। पीछे मुड़कर देखना और फिर खेद जताना सही तरीका नहीं है। मैं बहुत खुश हूं।’
जहां तक क्रिकेट से जुड़ी उपलब्धियों की बात है तो अश्विन ने खुद के भविष्य के बारे में कुछ भी कहने से इन्कार कर दिया। उन्होंने कहा,‘मेरा अगला लक्ष्य यह टेस्ट मैच जीतना है। हर कोई सत्र में 13 टेस्ट मैचों के बारे में बात कर रहा है। मेरे लिये एक समय में एक मैच है। अभी हमारी कोशिश 1-0 से बढ़त बनाना और फिर जीत की लय को आगे बढ़ाना है।’ अश्विन ने कहा कि अभी यह कहना समझदारी नहीं होगी कि कीवी बल्लेबाजों के लिये भारत के केवल दो स्पिनर ही पर्याप्त हैं।
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
