पिछले मैच में हार के बाद पंजाब किंग्स और गुजरात टाइटन्स रविवार को जब आमने सामने होंगे तो दोनों का इरादा जीत की राह पर लौटने का होगा। गुजरात पिछले मैच में दिल्ली कैपिटल्स से हार गया था।पंजाब को मुंबई इंडियंस ने 9 रन से हराया था। पंजाब को शिखर धवन की कमी खल रही है। रविवार को भी वो मैच खेल पाएंगे या नहीं इसमें संशय है।धवन को कंधे की चोट लगी है। उन्हे 9 अप्रैल को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ घरेलू मैच में लगी थी। उनकी जगह सैम कुरेन कप्तानी का जिम्मा संभाल रहे है। पंजाब के लिए इस बार भी कुछ बदलता नजर नहीं आ रहा। प्रभसिमरन सिंह, लियाम लिविंगस्टोन और रिली जैसे बल्लेबाज उम्मीद पर खरे नहीं उतर सक।
शशांक और आशुतोष ने निचले क्रम पर बल्लेबाजी से लोगों का ध्यान आकर्षित किया। गुजरात ने अभी तक 3 मैच जीते और 4 हारे हैं। दिल्ली के खिलाफ हुए प्रदर्शन को भुलाकर उसे फिर से शुरुवात करनी होगी। कप्तान सुभमल, साई सुदर्शन डेविड मिलर और राशिद खान जैसे खिलाड़ियों के बावजूद टीम बेहतर प्रदर्शन नहीं कर पाई।