प्रो कबड्डी लीग का बढ़ा क्रेज, करोड़पति बने पांच भारतीय खिलाड़ी

अपनी टीम को बेहतरीन खिलाड़ियों से सजाने के लिए इस बार प्रो कबड्डी में टीम मालिकों के बीच में स्पर्धा होती दिखी। पांच साल पहले शुरू हुआ प्रो कबड्डी लीग का जादू अब भारत में सर चढ़कर बोल रहा है। साल 2018 के प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) की नीलामी बुधवार को शुरु हो गई। इस साल टीमों ने अपने टीम को बेहतरीन खिलाड़ियों से सजाने के लिए खुल कर बोली लगाई है। जिसका नतीजा यह हुआ कि पहले ही दिन 6 ऐसे खिलाड़ी रहे जो नीलामी में एक करोड़ से ज्यादा तक बिक गए।
इसमें सबसे अव्वल हरियाणा के मोनू गोयत रहे जिन पर हरियाणा स्टीलर्स ने सबसे अधिक 1.51 करोड़ रूपए की बोली लगाई। मोनू इससे पहले पिछले सीजन में पटना पायरेट से जुड़े थे। इस बार उन्होंने अपनी ही टीम के राहुल चौधरी को पीछे छोड़ दिया जो पिछले सीजन में सबसे महंगे खिलाड़ी थे। इस सीजन के लिए करीब 200 खिलाड़ियों पर लगभग 47 करोड़ रुपए की बोली लगाई गई। यह पहला मौका था जब इस लीग में खिलाड़ियों को करोड़पति बनने का मौका मिला है।
मोनू की कुछ इस तरह बढ़ी बोली

मोनू की बेस प्राइस इस बार 20 लाख थी और केवल सात बोलियों में ही 1.1 करोड़ तक पहुंच गई। पटना पाइरेट्स के पूर्व रेडर मोनू गोयट ने प्रो कबड्डी लीग के इतिहास में सबसे ज्यादा भुगतान किए जाना वाला एथलीट बनकर सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। हरियाणा स्टीलर्स ने मोनू गोयत पर 1.51 करोड़ रुपये की बोली लगाकर अपनी टीम में शामिल कर लिया। सिर्फ 7 बोलियों में मोनू 20 लाख रुपये के बेस प्राइज से 1.1 करोड़ तक पहुंच गए थे। यू मुंबा और दबंग दिल्ली के बीच मोनू की कीमत बढ़ती गई जिसके बाद बीच में हरियाणा स्टीलर्स बीच में आए और उन्होंने बोली 1.39 करोड़ कर दी। लेकिन इसके बाद मुंबा ने 1.44 करोड़ बढ़ाई तो हरियाणा ने 1.49 करोड़ कर दी जिसके बाद दिल्ली 1.5 करोड़ पर आ गए। आकिर में हरियाणा स्टीलर्स ने बोली 1.51 करोड़ लगाई जो कि अंतिम बोली रही और मोनू गोयत के नाम इतिहास हो गया। मोनू ने कुल 39 मैचों में 250 रेडर पॉइंट्स बनाए हैं।
दीपक हुड्डा बने पहले भारतीय करोड़पति

इस प्रो कबड्डी लीग में इस बार पहले करोड़पति बनने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी दीपक हुड्डा बने। जयपुर पिंक पैंथर्स ने दीपक हुड्डा को 1.15 करोड़ रुपये खरीदकर अपनी टीम में शामिल किया है। ऑल राउंडर दीपक हुड्डा की पुरानी टीम पुनेरी पल्टन ने उन पर फाइनल बिड मैच कार्ड लेने से इनकार कर दिया था। पहले दो सीजन में दीपक तेलुगू टाइटंस के साथ खेले थे। तीसरे और चौथे सीजन में दीपक पुनेरी पल्टन के लिए खेले थे। इसके बाद फिफ्थ सीजन में पुनेरी ने उन्हें 72.60 लाख रुपये में रिटेन कर लिया था। साल 2014 में तेलगु टाइटंस ने उनपर दूसरी सबसे ऊंची बोली (12.60 लाख) लगाई थी।
राहुल चौधरी फिर खेलेंगे तेलुगू टाइटंस से

पिछले सीजन में सबसे मंहगे खिलाड़ियों में शामिल रहे तेलुगू टाइटंस टीम के कैप्टन रहे और भारतीय कबड्डी के पोस्टर बॉय राहुल चौधरी का जलवा इस बार भी बरकार रहा। प्रो कबड्डी लीग के सीजन 4 के बेस्ट रेडर राहुल को इस बार 1.29 करोड़ रुपये में खरीदा गया है। उन्हें उनकी टीम तेलुगू टाइटंस ने फिर से अपनी टीम में शामिल कर लिया है। राहुल को इस बार फिर से अधिक दाम में खरीदकर तेलुगू टाइटंस ने इतिहास में दूसरी सबसे ऊंची बोली लगाई है। बता दें कि ओवरऑल राहुल 710 पॉइन्ट्स के साथ टॉप रेडर की लिस्ट में टॉप पर काबिज हैं।
नितिन तोमर का जलवा बरकार

पिछले सीजन में यूपी योद्धा के साथ खेलते हुए नजर आने वाले नितिन तोमर सीजन-6 में पुनेरी पल्टन के साथ खेलते हुए नजर आएंगे। इस बार नितिन तोमर को पीकेएल ने 1.15 करोड़ रुपये में खरीदकर इतिहास रच दिया है। बता दें कि सीजन-5 तक नितिन तोमर पीकेएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी रहे थे। उन्हें यूपी योद्धा ने 93 लाख रुपये में खरीदा था। लेकिन इस बार सीजन-6 में पुनेरी पल्टन ने तोमर को पिछली बार से भी ज्यादा कीमत (1.15 करोड़) में खरीदा।
अपनी टीम में फिर वापस हुए रिशांक देवाडीगा

अपनी टीम में बेहतरीन खिलाड़ियों को रखने की ललक में यूपी योद्धा ने आखिरकार रिशांक देवाडीगा पर करोड़ रुपये की बोली लगा दी। यूपी योद्धा ने 'फाइनल बिड मैच' कार्ड का इस्तेमाल करके रेडर रिशांक देवाडीगा को वापस अपनी टीम में शामिल कर लिया है। सीजन-6 में यूपी योद्धा ने रिशांक को 1.11 करोड़ रुपये में खरीदा। रिशांक ने साल 2013 में यू मुंबा टीम के साथ अपना करियर शुरू किया था, जिसने उन्हें 5 लाख रुपये में खरीदा था। पिछले साल यूपी योद्धा ने उन्हें 45.50 लाख में अपनी टीम में शामिल किया था। इस बार उनके दाम में लगभग तीन गुना बढ़ोत्तरी हो गई है।
फजल अथ्राचली है पहले करोड़पति खिलाड़ी

लाखों रुपये से बढ़कर पहली बार प्रो कबड्डी लीग में बोली लगाई गई। इतिहास में पहली बार करोड़ रुपये की लगी बोली में पहला नंबर फजल अथ्राचली का आया। जिन्होंने की यू मुम्बा ने एक करोड़ रुपये में खरीदकर इतिहास रच दिया। पीकेएल के इतिहास में पहले करोड़पति खिलाड़ी फजल अथ्राचली बन गए। जिन्हें एक बार फिर से यू मुम्बा ने अपनी टीम में शामिल करके रखा है। बता दें कि फजल पिछले दो सीजन से यू मुम्बा के लिए खेल रहे हैं। फजल यू मुम्बा के अलावा लेफ्ट कॉर्नर डिफेंडर फजल पटना पाइरेट्स और गुजरात फॉर्च्यून के हिस्सा रह चुके हैं।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
