दबाव से उभारने में कामयाब हुए पृथ्वी शॉ, टेस्ट मुकाबले में लगाया शानदार शतक

इंग्लैंड चल रही सीरीज में जहां भारतीय क्रिकेट टीम धमाल मचा रही है, तो वहीं भारत-ए की टीम में कम नहीं है। इंग्लैंड दौरे पर गई इंडिया-ए टीम वेस्टइंडीज-ए के खिलाफ अनऔपचारिक टेस्ट खेल रही है। वेस्टइंडीज के साथ चल रहे मुकाबले में भारतीय टीम की पहली पारी में खेल अच्छा नहीं रहा। पूरी टीम महज 133 रनों पर ही ढेर हो गई। साधारण से लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेंस्टइंडीज की टीम ने भारत की ओर से बनाए गए रनों के जवाब में महज 383 रनों ही बनाए।
पहली पारी में भारतीय बल्लेबाज भले ही कमाल नहीं कर सकें लेकिन दूसरी पारी में बल्लेबाजों ने कमाल कर दिया। अंडर-19 टीम के कप्तान पृथ्वी शॉ ने जमकर बल्लेबाजी की। उन्होंने आतिशी पारी खेलते हुए महज 74 गेंदों पर शानदार शतक जड़ दिया। पृथ्वी शॉ जिस तरह से बल्लेबाजी कर रहे थे उससे नहीं लग रहा था कि वे टेस्ट फॉर्मेट में बल्लेबाजी कर रहे हैं। 136.48 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए शॉ के बल्ले से 18 चौके और 1 छक्का निकला।
पृथ्वी शॉ का बखूबी साथ दिया फॉर्म में चल रहे मयंक अग्रवाल ने। मंयक अग्रवाल ने उनका साथ देते हुए दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक 56 रन बना लिए। भारतीय टीम ने दूसरी पारी का दिन समाप्त होने तक बिना कोई विकेट खोए 159 का स्कोर खड़ा कर दिया है और वो वेस्टइंडीज़-ए टीम से अभी 91 रन पीछे है और उनके हाथ में अभी 10 विकेट है। भारत का भले ही पहली पारी में खेल खराब रहा हो लेकिन दूसरी पारी में बल्लेबाजों ने पारी को संभाल लिया है।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
