पेरिस ओलंपिक की शुरूआत आज यानी 26 जुलाई को फ्रांस की राजधानी पेरिस में चुका है। इस बार ओलंपिक में दुनियाभर के कुल 10,500 एथलीट हिस्सा ले रहे हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि ओलंपिक में हिस्सा लेने वाले खिलाड़ियों को बहुत सारी चीजों का इस्तेमाल करने पर मनाही होती है। आज हम आपको बताएंगे कि ओलंपिक में भाग लेने वाले एथलीट किन चीजों का इस्तेमाल बिल्कुल भी नहीं कर सकते हैं।
ओलंपिक गेम्स
26 जुलाई के दिन ओलंपिक खेलों की शुरूआत हो चुकी है। इस बार ओलंपिक खेलों का आयोजन फ्रांस के पेरिस शहर में हो रहा है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि ओलंपिक खेलों में हिस्सा लेने वाले खिलाड़ियों पर बहुत सारे प्रतिबंध भी लगे होते हैं। इस दौरान अगर खिलाड़ी इन नियमों को तोड़ते हैं, तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाती है। अब सवाल ये है कि ओलंपिक खेलों में खिलाड़ियों पर किन-किन चीजों के इस्तेमाल का प्रतिबंध लगा होता है।
इन चीजों के इस्तेमाल पर प्रतिबंध
ओलंपिक में भाग लेने वाले खिलाड़ियों को बहुत सारी चीजों इस्तेमाल प्रतिबंधित होता है।
• ओलंपिक में भाग लेने वाले खिलाड़ियों को किसी भी तरीके के मदिरा,शराब का इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं।
• इसके अलावा ओलंपिक में भाग लेने वाले खिलाड़ियों को किसी भी तरह की प्रतिबंधित दवाई का इस्तेमाल करने की मनाही है।
• खिलाड़ियों को प्रैक्टिस, खेल या किसी भी अन्य जगहों पर धूम्रपान करना प्रतिबंधित है।
• कोई भी खिलाड़ी गेम को बेहतर करने के लिए किसी ड्रग्स या नशे का इस्तेमाल करता है, तो उसे खेलों से बाहर किया जा सकता है।
• कोई भी खिलाड़ी किसी क्राइम में शामिल होता है, तो उसे भी खेलों से बाहर किया जा सकता है।
• ओलंपिक भी भाग लेने वाला कोई भी खिलाड़ी किसी देश की प्रतिष्ठा, अखंड़ता को लेकर कोई बयान या कमेंट नहीं दे सकता है।
गूगल ने बनाया डूडल
पेरिस में ओलंपिक के आगाज को गूगल ने सेलिब्रेट किया है। गूगल ने ओलंपिक को लेकर एक डूडल बनाया है। इसमें आपको एक एनिमेटेड ग्राफिक्स नजर आएगा, जिसमें कुछ पक्षी पानी में तैरते हुए नजर आएंगे। जब आप माउस के कर्सर को उस डूडल पर लेकर जाएंगे, तो उस पर लिखकर आएगा Paris Games Begins. ये देखिए गूगल का डूडल।