पेरिस ओलिंपिक 2024 में भारत को बड़ा झटका लगा है। देश की स्टार पहलवान विनेश फोगाट को 50 किग्रा फ्रीस्टाइल कुश्ती के फाइनल मुकाबले से ठीक पहले अयोग्य घोषित कर दिया गया है। विनेश फाइनल में तो पहुंच गई थीं, लेकिन वह टूर्नामेंट के नियमों के अनुसार अपना वजन कम करने में नाकाम रहीं।
विनेश आमतौर पर 53 किग्रा भार वर्ग में कुश्ती करती हैं, लेकिन उन्होंने पेरिस ओलिंपिक के लिए अपना वजन कम करके 50 किग्रा वर्ग में भाग लिया था। कुश्ती प्रतियोगिताओं में दो दिनों में वजन कम या ज्यादा करने की इजाजत नहीं होती है। पहले दिन वजन कम करके क्वालीफाई करने वाले पहलवानों को अगले दिन भी उसी वजन में रहना होता है।
100 ग्राम का अंतर, विनेश से छिन गया स्वर्ण
दुर्भाग्य से, विनेश बुधवार की सुबह तौल के दौरान निर्धारित 50 किग्रा से थोड़ा अधिक वजन निकलीं। बताया जा रहा है कि उनका वजन सिर्फ 100 ग्राम ज्यादा था। भारतीय अधिकारियों ने वजन कम करने के लिए अतिरिक्त समय देने की मांग की, लेकिन ओलंपिक कमेटी ने उनकी अपील खारिज कर दी।
वज़न कम ना कर पाने के कारण विनेश को फाइनल मुकाबले से बाहर होना पड़ा। वह अमेरिका की पहलवान सारा एन हिल्डेब्रांट के खिलाफ स्वर्ण पदक के लिए लड़ने वाली थीं। इस हार के साथ ही पदक की दौड़ से भी विनेश बाहर हो गई हैं। कुश्ती में वजन से ज्यादा पाए जाने पर खिलाड़ी को प्रतियोगिता की अंतिम तालिका में सबसे नीचे स्थान दिया जाता है, जिसके कारण विनेश को कोई पदक नहीं मिलेगा।
विनेश ने फाइनल तक पहुंचने के लिए कड़ी मेहनत की थी। उन्होंने अपने पहले ही मुकाबले में मौजूदा ओलंपिक चैंपियन जापान की युई सुसाकी को हराकर सबको चौंका दिया था। इसके बाद उन्होंने यूक्रेन की ओक्साना लिवाच और क्यूबा की युस्नेलिस गुजमान लोपेज को हराकर फाइनल में जगह बनाई थी। विनेश की हार से भारत समेत पूरी दुनिया के कुश्ती प्रेमियों को निराशा हुई है।