Paris Olympics 2024 : ओलंपिक गाँव में आपका स्वागत है, जानिए किस तरह से खिलाड़ियों के लिए किए गए हैं इंतजाम

26 जुलाई से खेलों के महाकुंभ ओलंपिक 2024 की शुरुआत होने जा रही है। ऐसे में पेरिस ओलंपिक गांव ने गुरुवार को आधिकारिक तौर पर अपने दरवाजे खोल दिए, जिसमें दुनिया भर के उन एथलीटों का स्वागत किया गया जो अपनी ओलंपिक यात्रा शुरू करने के लिए तैयार हैं। अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) के अध्यक्ष थॉमस बाक ने उद्घाटन के दिन गांव का दौरा किया।

10,500 एथलीट ओलंपिक खेलों में लेंगे भाग
206 राष्ट्रीय ओलंपिक समितियों और शरणार्थी ओलंपिक टीम के लगभग 10,500 एथलीट आगामी ओलंपिक खेलों में भाग लेंगे, जो 26 जुलाई से शुरू होंगे। अधिकांश एथलीटों को पेरिस ओलंपिक गांव में रखा जाएगा, जो सीन नदी के किनारे स्थित 54 हेक्टेयर का स्थल है।
इसके अतिरिक्त, एथलीट चेटौरौक्स (शूटिंग), लिली (बास्केटबॉल प्रारंभिक और हैंडबॉल), मार्सिले (नौकायन) और ताहिती (सर्फिंग) में उपग्रह गांवों में रहेंगे।

बनाया गया ओलंपिक गांव

पेरिस ओलंपिक 2024 के लिए फ्रांस ने पेरिस में ओलंपिक गांव का निर्माण किया है। 54 हेक्टेयर के इस गांव का निर्माण सेंट्रल पेरिस के उत्तर में किया गाय है, जो सेंट-डेनिस, सेंट-ओवेन और इले-सेंट-डेनिस की नगर पालिकाओं तक फैला हुआ है। इसी गांव में ओलंपिक में हिस्सा लेने पहुंचे 10,500 खिलाड़ी और करीब 4000 कोचिंग व अन्य स्टॉफ को ठहराया जाएगा। यहां 2800 अपार्टमेंट बनाए गए हैं। इनमें करीब 3 लाख से अधिक फर्नीचर भी लगाए गए हैं। इसके अलावा चेटौरौक्स, लिलि, मार्सिले और ताहिती के इलाकों में भी खिलाड़ियों को रोकने की व्यवस्था की गई है। खिलाड़ियों को जहां ठहराया जाएगा, वहां से उनके खेल का स्थल अधिकतम 30 मिनट की दूरी पर ही होगा।

ये सुविधाएं भी उपलब्ध

ओलंपिक गांव में ठहरने वाले खिलाड़ियों को ऐसा लगेगा कि उन्हें एक घर मिला है। खिलाड़ियों के पास 24 घंटे खुला रहने वाला जिम, 3500 वर्ग मीटर में फैला पॉलीक्लिनिक, सुपर मार्केट, पार्क की भी सुविधा मिलेगी। इसके अलावा 3200 सीटों वाला डाइनिंग हॉल भी खिलाड़ियों को अपनी ओर आकर्षित करेगा। खिलाड़ी एथलीट विलेज क्लब में आराम भी कर सकते हैं और ओलंपिक का लाइव प्रसारण भी देख सकते हैं। साथ ही एक-दूसरे से संवाद करने के लिए उन्हें मदद भी प्रदान की जाएगी। ‘एथलीट 365 स्पेस’ की मदद से भी खिलाड़ियों को एंटी डोपिंग और मैच फिक्सिंग के मुद्दे पर जागरुक किया जाएगा। ओलंपिक गांव में खिलाड़ियों की जरूरत का हर सामान आसानी से उपलब्ध रहेगा।

6 हजार लोगों को मिलेगा रोजगार

खेल खत्म होने के बाद स्थानीय लोगों को ओलंपिक गांव के क्षेत्र का लाभ मिलेगा। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार 2800 अपार्टमेंट के इस गांव में करीब एक तिहाई निजी घर लोगों को बेचा जाएगा, जबकि एक तिहाई सार्वजनिक आवास और बाकी का आवास किराए पर उठाया जाएगा। यहां पर दुकान, होटल, पार्क, स्कूल और सार्वजनिक सुविधाओं को विकसित करके करीब 6 हजार लोगों को रोजगार भी उपलब्ध कराए जाएंगे। इसके अलावा इस गांव के बगल में 2500 नए घर, 1 होटल, 7 हेक्टेयर उद्यान और पार्क, 120,000 वर्ग मीटर कार्यालय और शहर की सेवाएं एवं 3200 वर्ग मीटर में दुकानों का निर्माण किया जाएगा।

सुरक्षा के ये रहेंगे बंदोबस्त 

पेरिस ओलंपिक में 30 हजार पुलिसकर्मी सुरक्षा के बंदोबस्त देखेंगे। इसके अलावा 15 हजार सैन्य कर्मी और 49 हजार निजी सुरक्षा गार्ड खिलाड़ियों व उनके कोचिंग स्टाफ की देखरेख करेंगे। वहीं, 30 हजार स्वंयसेवक दर्शकों का स्वागत करेंगे और उनकी देखरेख करेंगे।

Zeen is a next generation WordPress theme. It’s powerful, beautifully designed and comes with everything you need to engage your visitors and increase conversions.