पेरिस में शुरू हुए ओलंपिक 2024 की शुरुवात हो चुकी है। इस महाकुंभ में 117 खिलाड़ियों ने अपना नाम दर्ज करवाया है। बहुत समय से हर भारतीय को ओलंपिक का इंतज़ार था। एक अरब से ज़्यादा भारतीयों की नजरें इसी पर टिकी हैं कि हमारे एथलीट पदक जीतकर इतिहास रचेंगे और पदकों की संख्या को बढ़ाएंगे। पेरिस ओलंपिक में आज 27 जुलाई को भारतीय हॉकी टीम, शूटिंग टीम और बॉक्सिंग खिलाड़ी, टेनिस और टेबल टेनिस खिलाड़ी चुनौती पेश करेंगे।
दोपहर 12:30 बजे से होगा भारत के अभियान का आगाज
भारतीय एथलीट शूटिंग और रोइंग में दोपहर 12:30 बजे से खेलेंगे। बलराज पंवार रोइंग (पुरुष स्कल एकल) में खेलेंगे। प्रत्येक हीट में पहले तीन खिलाड़ी क्वार्टरफाइनल में पहुंचेंगे। बाकी खिलाड़ी रेपेचेज में पहुंचेंगे। इस बीच, रमिता जिंदल और अर्जुन बाबूता 10 मीटर एयर राइफल मिक्स्ड टीम क्वालिफिकेशन में खेलेंगे। इस इवेंट में एलावेनिल और संदीप दूसरी भारतीय जोड़ी है।
Paris Olympics Day 1 Live: पेरिस ओलंपिक में शनिवार को भारत का कार्यक्रम
रोइंग: पुरुष एकल स्कल्स हीट – पंवार बलराज
शूटिंग: 10 मीटर एयर राइफल मिश्रित टीम क्वालिफिकेशन – संदीप सिंह/एलावेनिल वलारिवन और अर्जुन बाबूता/रमिता जिंदल
शूटिंग मेडल मैच: 10 मीटर एयर राइफल मिक्स्ड टीम कांस्य और स्वर्ण पदक मैच
शूटिंग: 10 मीटर एयर पिस्टल पुरुष योग्यता – अर्जुन सिंह चीमा और सरबजोत सिंह
टेनिस: पुरुष युगल प्रथम दौर का मैच – रोहन बोपन्ना और एन श्रीराम बालाजी बनाम एडौर्ड रोजर-वेसलिन और फैबियन रेबुल (फ्रांस)
शूटिंग: 10 मीटर एयर पिस्टल महिला योग्यता – मनु भाकर और रिदम सांगवान
टेबल टेनिस: पुरुष एकल प्रारंभिक दौर – हरमीत देसाई बनाम जैद अबो यमन (जॉर्डन)
बैडमिंटन ग्रुप स्टेज
पुरुष एकल ग्रुप मैच: लक्ष्य सेन बनाम केविन कॉर्डन (ग्वाटेमाला)
पुरुष युगल समूह मैच: सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी बनाम लुकास कोरवी और रोनन लाबर
महिला युगल समूह मैच: अश्विनी पोनप्पा और तनिषा क्रैस्टो बनाम किम सो यियोंग और कोंग ही योंग
हॉकी – भारत बनाम न्यूजीलैंड ग्रुप स्टेज मैच
मुक्केबाजी: महिलाओं की 54 किग्रा ओपनिंग राउंड बाउट – प्रीति पवार बनाम थी किम एन वो
Paris Olympics Day 1 Live: इन खेलों के जरिए होगा भारत के अभियान का आगाज
वहीं, टेनिस में भी भारत अपने अभियान की शुरुआत करेगा। अनुभवी खिलाड़ी रोहन बोपन्ना श्रीराम बालाजी के साथ अपने अभियान का आगाज करेंगे। भारतीय जोड़ी का सामना पुरुष युगल के शुरुआती दौर में एडौर्ड रोजर-वेसलिन और फ्रांस के फैबियन रेबुल से होगा। हरमीत देसाई पुरुष एकल टेबल टेनिस में खेलेंगे। निशानेबाजी में पुरुषों और महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धाओं के लिए क्वालिफिकेशन राउंड की आज शुरुआत होगी।
Paris Olympics Day 1 Live: बलराज पंवार करेंगे खेल की शुरुआत
दोपहर 12:30 बजे से शुरू होने वाले इवेंट में बलराज पंवार भारत की ओर से खेल की शुरुआत करेंगे। भारतीय हॉकी टीम शाम को न्यूजीलैंड के खिलाफ ग्रुप-स्टेज में अपना अभियान शुरू करेगी जबकि लक्ष्य सेन, सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी-चिराग शेट्टी और महिला युगल जोड़ी अश्विनी पोनप्पा और तनिषा क्रैस्टो बैडमिंटन में एक्शन में होंगी। भारतीय खिलाड़ी निशानेबाजी में अपना खाता खोलने की कोशिश करेंगे। आज 10 मीटर एयर राइफल मिश्रित टीम क्वालिफिकेशन और पदक के मुकाबले खेले जाएंगे।
Paris Olympics Day 1 Live: उद्घाटन समारोह के बाद आज होगी खेलों की शुरुआत, निशानेबाजी में भारत को पदक की उम्मीद
सीन नदी के किनारे पर हुए भव्य उद्घाटन समारोह के साथ शुक्रवार को पेरिस ओलंपिक 2024 का आगाज हो गया। आज से मुकाबलों की शुरुआत होगी। भारतीय खिलाड़ी सात स्पर्धाओं में चुनौती पेश करेंगे। 18 खिलाड़ी बैडमिंटन, निशानेबाजी, मुक्केबाजी, रोइंग, हॉकी, टेबल टेनिस और टेनिस में चुनौती पेश करने उतरेंगे। वहीं, भारतीय पुरुष हॉकी टीम भी पूल-बी में न्यूजीलैंड के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेगी।