टी-20 में पारस ने रचा इतिहास, 89 गेंद पर बनाए 233 रन

पारस ने वह जो कि शायद बडे़-बडे़ क्रिकेट वर्तमान समय में नहीं कर पा रहे हैं। 21 वर्षीय पारस धीमान ने 81 गेंदों पर 26 चैकों और 12 छक्कों की मदद से 223 रन बना डाले। पारस ने 176 रन तो सिर्फ चैकों और छक्कों की मदद से ही बनाए। वैसे, अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की बात की जाए तो ऑस्ट्रेलिया के एजे फ्रिंच के नाम 156 रन, जबकि आईपीएल में आरसीबी के क्रिस गेल के नाम पर नाबाद 175 रनों का रिकार्ड है।
अभी तक उत्तराखंड में किसी ने नहीं बनाया है रिकार्ड
उत्तराखंड यूथ टी-20 क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से स्व. माधोलाल हवेलिया मेमोरियल प्रेसिडेंट कप चल रहा है। कसिगा स्कूल में चल रहे टूर्नामेंट में सोमवार को हिमालयन ईगल गौचर व रॉयल क्रिकेट क्लब के बीच खेले गए मैच में पारस धीमान ने आतिशी बल्लेबाजी का नजारा पेश किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी हिमायलन ईगल के सलामी बल्लेबाज पारस धीमान ने मैदान के चारों और चैके-छक्कों की झड़ी लगा दी। रॉयल क्रिकेट क्लब ने टॉस जीतकर हिमालयन ईगल क्रिकेट क्लब को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। हिमालयन ईगल के पारस धीमान ने मैचे में गेंदबाजों की बखिया उधेड़ दी। उनकी तूफानी बल्लेबाजी की बदौलत टीम ने 20 ओवर में 265 रन का विशालकाय स्कोर खड़ा किया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी रॉयल क्रिकेट क्लब की टीम 20 ओवर में मात्र 130 रन ही बना सकी। हिमालयन क्लब के सुमित ने सात विकेट चटकाए। उत्तराखंड यूथ 20-20 क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव जावेद भट्ट के अनुसार उत्तराखंड में 20-20 क्रिकेट के इतिहास में किसी भी बल्लेबाज ने इतने रन नहीं बनाए हैं। पारस द्वारा बनाए गया यह एक रिकार्ड है।
एमसीआरआर यूनिवर्सिटी के छात्र है पारस
देहरादून पटेल नगर निवासी पारस धीमान ने आठ साल पहले क्रिकेट खेलना शुरू किया था। परेड ग्राउंड में तब उनके क्रिकेट कोच रविंद्र नेगी थे। विकेटकीपर और बल्लेबाज पारस धीमान कई स्थानीय टूर्नामेंट के साथ-साथ यूपीएलए यूएसएल में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर चुके हैं। उन्हें स्थानीय टीमों के खिलाड़ियों व दर्शकों द्वारा धोनी भी कहा जाता है। इन दिनों वह हिमालयन ईगल क्रिकेट एकेडमी के लिए खेलते हैं। एसजीआरआर यूनिवर्सिटी में बीफार्मा चैथे वर्ष के छात्र पारस धीमान बताते हैं कि वे कई बार उत्तराखंड टेक्निकल यूनिवर्सिटी से तीन बार नार्थ जोन टूर्नामेंट में भी खेल चुके हैं।
मोहित अहलावत रच चुके हैं इतिहास, जड़ चुके हैं तिहरा शतक
दिल्ली के युवा खिलाड़ी मोहित अहलावत ने पिछले साल फरवरी माह में टी-20 क्रिकेट की इतिहास में पहला तिहरा शतक जड़ दुनिया भर में सुर्खियां बटोर थी। उन्होंने राजधानी में खेले गए एक स्थानीय टूर्नामेंट में महज 72 गेंदों में नाबाद 302 रन बनाए थे। फ्रेंड्स प्रीमियर लीग में फ्रेंड्स 11 के खिलाफ मावी-11 के लिए खेलते हुए 21 साल के अहलावत ने 302 रनों की अपनी इस नाबाद पारी में 39 जोरदार छक्कों और 14 चैकों की मदद से ही 290 रन जोड़ लिए उनकी इस धुआंधार बल्लेबाजी की वजह से उनकी टीम ने 20 ओवरों में महज दो विकेट के नुकसान पर 416 रनों का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया। यह अपने आप में एक इतिहास रहा है। पारस भी यह रिकार्ड नहीं तोड़ पाए।
टी-20 में सबसे पहले क्रिस गेल ने बनाए थे 175 रन
पहले मोहित अहलावत फिर पारस धीमान ने जरूर इतिहास रचा है, लेकिन सबसे यह रिकार्ड क्रिस गेल के नाम था। हालांकि अभी तक सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकार्ड मोहित अहलावत का है। उन्होंने टी-20 के इतिहास में सबसे बड़ा निजी स्कोर खड़ा किया। इससे पहले यह रिकॉर्ड कैरेबियाई बल्लेबाज क्रिस गेल के नाम था। गेल ने 2013 के आईपीएल टूर्नामेंट में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की तरफ से खेलते हुए 175 रन बनाए थे। हालांकि अहलावत के इस रिकॉर्ड से गेल तो कोसों पीछे छूट गए। लेकिन गेल ने जिस तरीके का रिकार्ड बनाया था उससे उन्होंने यह साबित कर दिया था कि हां गेल से ने जो रिकार्ड बनाया है वह और कोई नहीं तोड़ सकता है। गेल की उस आतिशी पारी की बदौलत उनकी टीम ने रिकॉर्ड 5 विकेट पर 263 जोड़े थे। यह रिकार्ड बहुत दिन तक उनके नाम रहा लेकिन अहलावत की वजह से अब चकनाचूर हो चुका है।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
