अब तक 16 विश्व खिताब जीत चुके हैं बिलियर्ड्स के 'बादशाह' पंकज आडवाणी

भारत में वैसे तो बिलियर्ड्स के बारे में कम ही लोगों को पता होगा! लेकिन उसके 'बादशाह' पंकज आडवाणी को ज्यादातर खेल प्रेमी जानते होंगे। उनके बारे में सिर्फ इतना ही जान लेना काफी है कि उन्होंने इस खेल के सभी बड़े अवार्ड जीते हैं। अभी हाल ही में उन्होंने बेंगलुरू में हुए विश्व बिलियर्डस चैंपियनशिप में सिंगापुर के पीटर गिलक्रिस्ट को हराकर 11वीं बार यह खिताब अपने नाम किया। आपको बता दें पंकज ने अब तक अलग-अलग 16 विश्व स्तर के खिताब जीते हैं।
बिलियर्डस चैंपियनशिप में गिलक्रिस्ट को हराया
पंकज आडवाणी ने कई विश्व चैंपियनशिप जीत चुके सिंगापुर के पीटर गिलक्रिस्ट को फाइनल में 6-3 से हराया। फाइनल मुकाबले में आडवाणी ने काफी मजबूत शुरुआत करते हुए पहले दो गेम 33 के मुकाबले 150 और 95 के मुकाबले 150 प्वाइंट से जीता। इसके बाद गिलक्रिस्ट ने वापसी करते हुए अगले दोनों गेम अपने नाम किए, लेकिन आखिरी में आडवाणी ने शानदार वापसी कर खिताब अपने नाम कर लिया। इससे पहले आडवाणी ने सेमीफाइनल में म्यांमार के ओंग हेते को 5-0 से और गिलक्रिस्ट ने भारत के ध्वज हरिया को 5-1 से हराया था।
फाइनल तक का सफर
इससे पहले दस बार के विश्व चैम्पियन पंकज आडवाणी ने म्यामां के आंग हताय को एकतरफा मुकाबले में 5-0 से हराकर आईबीएसएफ विश्व बिलियर्डस चैम्पियनशिप के फाइनल में जगह बनाई थी। इसी के बाद आडवाणी की खिताबी मुकाबले में भिड़ंत दिग्गज पीटर गिलक्रिस्ट से तय हुई थी। पीटर गिलक्रिस्ट ने सेमीफाइनल में भारत के ध्वज हारिया को 5-1 से हराया था।
गौरतलब है कि 31 साल के पंकज आडवाणी का जन्म पुणे में 24 जुलाई 1985 को हुआ था। उनका निक नेम 'द प्रिंस ऑफ इंडिया' और 'द गोल्डन बॉय' है। अब तक उनको कई सम्मान भी मिल चुके हैं। 2009 में जहां उन्हें पद्मश्री से नवाजा गया था और 2006 में उन्हें राजीव गांधी खेल रत्न से सम्मानित किए गया था। इससे पहले 2004 में ही उनको अर्जुन अवार्ड भी मिल चुका है।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
