Pakistan vs New Zealand Champions Trophy 2025: पाक ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी, जानें प्लेइंग XI और लाइव अपडेट

Karachi के नेशनल स्टेडियम में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का पहला मुकाबला बुधवार को पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच खेला जा रहा है। पाकिस्तान के कप्तान मोहम्मद रिज़वान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। न्यूजीलैंड के कप्तान मिशेल सैंटनर की टीम इस मुकाबले में आत्मविश्वास से भरपूर नजर आ रही है, क्योंकि उन्होंने हाल ही में भारत को 3-0 से टेस्ट सीरीज में हराया था।

न्यूजीलैंड को झटके, पाकिस्तान को मजबूती

न्यूजीलैंड की टीम को इस मुकाबले से पहले झटके लगे हैं। उनके प्रमुख तेज गेंदबाज लॉकी फर्ग्यूसन चोटिल हो गए हैं, वहीं बेन सियर्स भी टीम का हिस्सा नहीं होंगे। इसके अलावा, टीम के उभरते सितारे रचिन रविंद्र की फिटनेस को लेकर भी संदेह बना हुआ है। दूसरी ओर, पाकिस्तान को अपने स्टार तेज गेंदबाज हारिस रऊफ की वापसी से मजबूती मिली है, हालांकि सईम अयूब की गैरमौजूदगी टीम के लिए चिंता का विषय हो सकती है।

स्पिन अटैक में कमजोरी, तेज गेंदबाजों पर निर्भरता

पाकिस्तान की टीम को इस टूर्नामेंट में अपनी स्पिन गेंदबाजी की कमी खल सकती है। खुछदिल शाह, सलमान आगा और कमरान गुलाम जैसे मौजूदा स्पिनर सईद अजमल, सकलैन मुश्ताक और इमाद वसीम जैसी धार नहीं रखते। ऐसे में पाकिस्तान का गेंदबाजी आक्रमण पूरी तरह से तेज गेंदबाजों पर निर्भर करेगा, जिसमें शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ और नसीम शाह की तिकड़ी अहम भूमिका निभाएगी।

पाकिस्तान की संभावित प्लेइंग XI

फखर जमान, बाबर आजम, कमरान गुलाम/सऊद शकील, मोहम्मद रिज़वान, सलमान आगा, तैयब ताहिर, खुशदिल शाह, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह, अबरार अहमद, हारिस रऊफ।

पाकिस्तान की टीम अपनी घरेलू परिस्थितियों का पूरा फायदा उठाने की कोशिश करेगी, खासकर तब जब वे 2023 के वनडे वर्ल्ड कप और 2024 के टी20 वर्ल्ड कप में खराब प्रदर्शन कर चुके हैं। ऐसे में यह टूर्नामेंट उनके लिए अपनी प्रतिष्ठा वापस पाने का सुनहरा मौका है। वहीं, न्यूजीलैंड के लिए यह चुनौती होगी कि वे इन परिस्थितियों में कैसा प्रदर्शन कर पाते हैं।

Zeen is a next generation WordPress theme. It’s powerful, beautifully designed and comes with everything you need to engage your visitors and increase conversions.