पाकिस्तान टी20 विश्व कप 2024 से हुआ बाहर

 आईसीसी मेंस टी20 वर्ल्ड कप 2024 में शुक्रवार को मेजबान USA और आयरलैंड के बीच फ्लोरिडा के लॉडरहिल में मैच खेला जाना था। लेकिन, तूफान और भारी बारिश की वजह से ये मुकाबला रद्द करना पड़ा। इस तरह दोनों टीमों को एक-एक अंक बाट दिए गए। अमेरिका की टीम 5 पॉइंट के साथ सुपर-8 में पहुंच गई जबकि पाकिस्तान की टीम का सुपर-8 में पहुंचने के अरमान पानी में बह गए। पाकिस्तान की उम्मीदों को बरकरार रखने के लिए अमेरिका का हारना जरूरी था। लेकिन मैच ही नहीं हो पाया। ऐसे में पाकिस्तान अपना आखिरी मैच खेले बिना ही सुपर-8 की रेस से बाहर हो गया। 

15 पहली बार टी20 विश्व कप में उतरी अमेरिकी टीम ने इतिहास रच दिया। उसने अपने पहले ही विश्व कप में दूसरे राउंड में जगह पक्की की। फ्लोरिडा के लॉडरहिल में खेले जाने वाले इस मुकाबले में टॉस तक नहीं हो सका। 

यूएसए ने डलास में कनाडा के खिलाफ जीत के साथ अपने टी20 विश्व कप 2024 के अभियान की शानदार शुरुआत की थी। इसके बाद अमेरिका ने पाकिस्तान को सुपर ओवर में हराकर सुपर-8 के लिए क्वालिफाई करने का अपना दावा और मजबूत कर लिया था। हालांकि, अमेरिका को भारत के खिलाफ जरूर हार मिली। लेकिन यूएसए को सुपर-8 में क्वालिफाई करने के लिए आयरलैंड के खिलाफ मैच से सिर्फ 1 अंक की दरकार थी और बारिश में मैच धुलने की वजह से मेजबान USA को एक पॉइंट मिल गया और टीम भारत के साथ सुपर-8 में पहुंच गई। 

इसके साथ ही अमेरिका ने 2026 के टी20 विश्व कप के लिए भी क्वालिफाई कर लिया है। अमेरिका और आयरलैंड का मैच बारिश में धुलने की वजह से ग्रुप-ए की तीन टीमें पाकिस्तान, कनाडा और आयरलैंड टूर्नामेंट से बाहर हो गई। इन तीनों टीमों को अपने अगले मैच फ्लोरिडा में ही खेलने हैं और जिस तरह का मौसम वहां है, उसे देखते हुए मैच होने की संभावना बेहद कम है। 

भारत को शनिवार को लॉडरहिल में कनाडा से भिडना है जबकि पाकिस्तान की टक्कर आयरलैंड से होनी है। आयरलैंड ग्रुप-ए में इकलौती टीम है जिसने अभी तक जीत हासिल नहीं की है, वह यूएसए के खिलाफ मैच रद्द होने से पहले भारत और कनाडा से हार चुकी है।

Zeen is a next generation WordPress theme. It’s powerful, beautifully designed and comes with everything you need to engage your visitors and increase conversions.