सचिन की एक सलाह ने बदल दी शार्दुल ठाकुर की लाइफ, आज बने टीम इंडिया के स्टार

श्रीलंका में हो रही टी-20 त्रिकोणीय श्रृंखला के चौथे मैच में भारत ने श्रीलंका को छह विकेट से हरा दिया है। भारत की इस जीत में अहम भूमिका रही शार्दुल ठाकुर की। उन्होंने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए चार विकेट झटके। एक ही मैच से स्टार बने शार्दुल ठाकुर को करियर की शुरुआत में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा था और इसका कारण था उनका वजन। मुम्बई के पालघर में रहने वाले शार्दुल ठाकुर शुरुआत से ही तेज गेंदबाज बनना चाह रहे थे लेकिन उनके करियर में उनका वजन बाधा बन रहा।
इसी दौरान उनकी मुलाकात मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर से हुई। उन्होंने शार्दुल को क्रिकेट करियर में बेहतर भविष्य बनाने के लिए वजन कम करने के लिए कहा। उन्होंने शार्दुल को फिटनेस पर अधिक ध्यान देने के लिए कहा। मास्टर ब्लास्टर की इस सलाह का शार्दुल ठाकुर ने पालन किया और अपना वजन 83 किलो से कम करके 70 किलो पर ले आए। उन्होंने 13 किलो वजन कम करके खोई हुई फिटनेस हासिल की। आपको बता दें कि सचिन और शार्दुल में कुछ बातें एक जैसी भी हैं, दोनों का शॉर्ट फॉर्म नाम 'ST' है। वहीं दोनों का ताल्लुक भी मुंबई से ही है। शार्दुल का सिलेक्शन पिछले साल विंडीज टूर के दौरान भी हुआ था लेकिन तब उन्हें खेलने का मौका नहीं मिल सका था।
मुम्बई रणजी टीम से 2012 में किया था डेब्यू
तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर ने 2012 में मुम्बई रणजी टीम से डेब्यू किया था। उन्होंने पहला मैच राजस्थान के खिलाफ खेला था। स्कूली क्रिकेट में एक ओवर में 6 छक्के मारने वाले शार्दुल ठाकुर डेब्यू के समय अपनी बॉलिंग से कही ज्यादा चर्चा का विषय अपने वजन को लेकर बने थे। उन्होनें अगले सीजन यानी 2013-14 रणजी ट्रॉफी में शानदार परफॉर्म करते हुए 6 मैचों में 26.25 के एवरेज से 27 विकेट लिए थे। इनमें से एक मैच में उन्होंने 5 विकेट लिए थे। 2014-15 रणजी ट्रॉफी में तो उनकी परफॉर्मेंस और बेहतर हो गई। इस सीजन में उन्होंने 10 मैचों में 20.81 के एवरेज से कुल 48 विकेट लिए। इस सीजन में वे संयुक्त रूप से टॉप विकेट टेकर बॉलर रहे। इस परफॉर्मेंस के बाद उनका सलेक्शन ऑस्ट्रेलिया ए और साउथ अफ्रीका ए टीम के खिलाफ होने वाले चार दिवसीय मैचों के लिए इंडिया ए टीम में हो गया। इसी साल उन्होंने बोर्ड प्रेसिडेंट इलेवन टीम की ओर से साउथ अफ्रीका के खिलाफ प्रैक्टिस मैच खेला। साल 2015-16 के रणजी ट्रॉफी फाइनल में उन्होंने सौराष्ट्र क्रिकेट टीम के खिलाफ कुल 8 विकेट लिए। उन्हीं की इस परफॉर्मेंस की वजह से मुंबई की टीम 41वीं बार रणजी ट्रॉफी चैम्पियन बनी थी। शार्दुल ने अबतक 51 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं, जिसमें वे 175 विकेट ले चुके हैं। वहीं 38 लिस्ट-ए मैचों में उनके नाम पर 59 विकेट दर्ज हैं। इसके अलावा 30 टी-20 मैचों में वे 32 विकेट भी ले चुके हैं।

पिछले साल भारतीय टीम में किया था पर्दापण
बचपन से ही क्रिकेट खेलने का शौक रखने वाले शार्दुल 13 साल की उम्र से सुबह 3.30 बजे उठकर क्रिकेट सीखने के लिए मुंबई के चर्चगेट स्टेशन जाया करते थे। उनके द्वारा वर्षों की गई मेहनत पिछले साल 2017 में सफल हुई जब शार्दुल ठाकुर ने टीम इंडिया में जगह बनाई। प्रथम श्रेणी के मैचों में बेहतरीन प्रदर्शन की बदौलत ही उन्होंने अपना ध्यान भारतीय टीम के चयनकर्ताओं की तरफ आर्कषित किया और आखिरकार पिछले साल उनका चयन श्रीलंका टीम के खिलाफ हुई सीरीज के लिए हुआ था। जिसके बाद उनका चयन कई सीरीजों के लिए किया जा चुका है। शार्दुल ठाकुर ने अपने इंटरनेशनल करियर में अबतक 3 वनडे और 2 टी-20 मैच खेले हैं। वनडे करियर में वे अबतक 5 और टी-20 करियर में 2 विकेट ले चुके हैं। वैसे, उन्होंने IPL में 2014 में ही जगह बना ली थी। IPL सीजन में शार्दुल को किंग्स इलेवन पंजाब की टीम ने 20 लाख रुपए में खरीदा था। IPL 2015 उन्होंने दिल्ली डेयरडेविल्स टीम के लिए खेला। वहीं साल 2017 का IPL उन्होंने राइजिंग पुणे सुपरजाएंट्स से खेला। IPL करियर में शार्दुल ने दो सीजन में 13 मैच खेलकर कुल 12 विकेट लिए हैं। इनमें से 12 मैच उन्होंने पिछले साल खेले थे, जिनमें 11 विकेट लिए थे। इस साल शार्दुल ठाकुर को दो करोड़ 60 लाख में चेन्नई ने अपनी टीम में शामिल किया है।
10 नंबर की जर्सी पर हुए थे ट्रोल का शिकार
पिछले साल 31 अगस्त को भारत और श्रीलंका के बीच कोलंबो में हुए सीरीज के चौथे वनडे में डेब्यू किया था। डेब्यू मैच में उन्होंने 10 नंबर लिखी जर्सी पहनी थी। 10 नंबर की जर्सी भारत में मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर पहनते थे, उनके रिटायरमेंट होने के बाद अभी तक किसी भी भारतीय क्रिकेटर ने इस जर्सी को उनके सम्मान में क्रिकेट के मैदान पर नहीं पहना। लेकिन शार्दुल ठाकुर ने श्रीलंका के खिलाफ अपने डेब्यू मैच में 10 नंबर की जर्सी पहनी थी। तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर द्वारा यह जर्सी पहने जाने के बाद वह ट्रोल का शिकार हो गए। क्रिकेट फैंस ने जब शार्दुल को 10 नंबर की जर्सी पहने देखा, तो सोशल मीडिया पर उनको खूब ट्रोल किया। इसके बाद शार्दुल ठाकुर ने जर्सी बदल दी हैं। अब वह 54 नंबर की जर्सी पहनकर मैदान पर नजर आ रहे हैं। हालांकि ठाकुर द्वारा नंबर 10 की जर्सी पहनने वाले फैसले का समर्थन हरभजन सिंह समेत कई क्रिकेटरों ने किया था। 10 नंबर लिखी जर्सी पहनने के बारे में पूछा गया तो इस वजह का खुलासा करते हुए उन्होंने बताया, 'मेरी बर्थ डेट का टोटल नंबर 10 है, इसलिए मैंने इस नंबर की जर्सी पहनी थी।' बता दें कि शार्दुल का जन्म 16 अक्टूबर 1991 को हुआ था। इसमें शामिल सभी नंबर्स को जोड़ें (1+6+1+0+1+9+9+1) तो उसका टोटल 28 आता है, इन दोनों अंकों को भी जोड़ें तो रिजल्ट 10 आता है। इसी वजह से उन्होंने ये जर्सी पहनी थी।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
